महिला को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करके ले गए बदमाश

0
(0)
अजमेर जिला पुलिस कंट्रोल कक्ष की तत्परता के चलते कराई गई नाकाबंदी पकड़ा गया अपहरणकर्ता
महिला को सुरक्षित किया दस्तयाब
पुलिस कर रही है अपहरण कर्ता से गहन पूछताछ

अजमेर। घटना 14 सितंबर 2024 की सुबह लगभग 7:45 बजे घठित हुई है जिसके तहत एक महिला को महिंद्रा कंपनी की बड़ी गाड़ी में डालकर करीब 3 से 4 बदमाश अपहरण करके ले जा रहे थे जिसकी सूचना जिला पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने पर कंट्रोल रूम प्रभारी ने तुरंत जनाना अस्पताल कायड़ एमडीएस यूनिवर्सिटी तथा आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई पुलिस को भी दौड़ाया गया अपहरण कर्ता शातिर बदमाश थे जिसके चलते पुलिस को पीछा करता देख उन्होंने गाड़ी को तेज गति में यहां से वहां दौड़ी आखिर में कायड़ गांव में तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को रुकवाया और अपहरण की गई।

महिला को बदमाशों के चंगुल से सुरक्षित अपने निगरानी में लिया इसके अलावा गाड़ी में सवार दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग छूटे जबकि एक पुलिस के हाथ लग गया जिसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है मामला किसी मुकदमे से जुड़ा बताया जा रहा है महिला के द्वारा दर्ज कराएंगे मुकदमे के तहत महिला को ठिकाने लगाने का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया था लेकिन जिला पुलिस की सतर्कता और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के तत्परता के चलते महिला को सुरक्षित पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया है क्रिश्चयनगंज थाना प्लेस सिविल लाइन थाना पुलिस और गूगल थाना पुलिस और माइक वन की सजगता महिला को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने में अहम रही। अपहरण करता कौन थे और कहां के रहने वाले हैं कुछ देर में जिला पुलिस इसका खुलासा कर सकती है गाड़ी दिल्ली पासिंग नंबर की बताई जा रही है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment