कोलकाता: ट्रेनी डॉक्टर सीबीआई की जांच का नतीजा?

0
(0)

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में सीबीआई जांच के बाद गैंगरेप के आरोपों को खारिज करती नजर आ रही है। सीबीआई अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है और जल्द ही हाईकोर्ट में अपनी पूरी फाइंडिंग्स पेश करेगी।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सीबीआई भी कोलकाता पुलिस के फाइंडिंग्स की ही पुष्टि करती नजर आ रही है। कोलकाता पुलिस के बाद अब सीबीआई भी गैंगरेप के आरोपों को खारिज करती नजर आ रही है। डॉक्टर की डेड बॉडी मिलने के कुछ घंटों बाद कोलकाता पुलिस ने जितनी तफ्तीश की थी, सीबीआई 26 दिनों में उससे अधिक कुछ नहीं कर सकी है।

किस नतीजे की ओर सीबीआई?

सीबीआई जांच बीते महीना अगस्त में 13 तारीख को हाईकोर्ट ने सौंपा था। ट्रेनी डॉक्टर रेप व हत्या के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच सीबीआई ने जांच शुरू की थी। यह आरोप लगा था कि डॉक्टर का गैंगरेप किया गया है और उसके शरीर में एक सामान्य व्यक्ति के स्पर्म से कई गुना अधिक स्पर्म मिला है। हाईकोर्ट भी इस दावे से शॉक्ड रह गया था। लेकिन कोलकाता पुलिस इन दावों को लगातार खारिज करती रही। अब 26 दिनों के बाद सीबीआई भी करीब-करीब कोलकाता पुलिस के दावे से इत्तेफाक रख रही है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने अपनी जांच के बाद गैंगरेप की थ्योरी को खारिज कर दिया है। सीबीआई का भी मानना है कि सिविक वॉलंटियर संजय राय ने ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर मर्डर किया।

अब आगे क्या करेगी सीबीआई?

सूत्रों की मानें तो सीबीआई अपनी जांच रिपोर्ट को तैयार करने में लगी है। हाईकोर्ट में वह जल्द ही अपनी पूरी फाइंडिंग्स पेश करेगी और आरोप पत्र दायर करेगी। दरअसल, जांच एजेंसी को एक रिपोर्ट का इंतजार है। यह रिपोर्ट उसे दिल्ली के एम्स के विशेषज्ञों से आनी है। रिपोर्ट में आरोपी के डीएनए के साथ एक मेडिकल रिपोर्ट है जिसकी एनालसिस एम्स के डॉक्टर्स करेंगे। एम्स टीम की फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई अपनी जांच का क्लोजर रिपोर्ट देगी।

100 से अधिक बयान और 10 पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सीबीआई बना रही रिपोर्ट

डॉक्टर रेप व मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई टीम ने अपने करीब एक महीना की जांच में 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए तो कई दर्जन लोगों से पूछताछ की है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान 100 पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया।

पूर्व प्राचार्य का क्या रहा है इस रेप-हत्याकांड में रोल?

सीबीआई सूत्रों की मानें तो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष की संलिप्तता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में नहीं है। पॉलीग्राफी टेस्ट में भी डॉक्टर संदीप घोष का कोई संदिग्ध व्यवहार नहीं सामने आया। सीबीआई ने डॉक्टर से कई दिनों तक पूछताछ की और काफी सतर्कता से जांच किया लेकिन उसे कोई कारण ऐसा नहीं दिखा जिससे यह साफ हो कि वह शामिल रहा। हालांकि, एक दूसरे मामले में डॉ.संदीप घोष को अरेस्ट किया गया है।

सीबीआई ने डॉक्टर रेप-हत्या मामले में कितनी गिरफ्तारियां की?

कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर रेप व हत्या केस में डॉ.संजय राय को अरेस्ट किया। 13 अगस्त को मामला सीबीआई को मिलने के बाद संजय रॉय को पुलिस ने हैंडओवर कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड सहित तीन को अरेस्ट किया है।

सीबीआई कब करेगी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल?

डॉक्टर केस में जांच कर रही सीबीआई 17 सितंबर को स्टेटस रिपोर्ट कोलकाता हाईकोर्ट में दायर कर सकती है।

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कब हुई थी?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। डॉक्टर की हत्या से पूरे प्रदेश में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि डॉक्टर का शव मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट आरोपी संजय रॉय पुलिस की मदद करने वाला सिविक वॉलंटियर था। वह अस्पताल में आता जाता रहता था। पुलिस ने डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में भारतीय न्याय संहिता  के सेक्शन 103 (1) हत्या और सेक्शन 64 (बलात्कार) के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस ने कैसे किया था केस साल्व और पकड़ में आया संजय राय?

दरअसल, क्राइम सीन पर मिले ब्लूट्रूथ ईयरफोन से पुलिस ने केस साल्व कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में संजय सुबह 4 बजे हॉल में जाता हुआ दिख रहा है। अंदर जाते समय उसके कानों में ईयरफोन था लेकिन जब निकला तो वह नहीं था। पुलिस ने मिले ईयरफोन को संजय, हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ व संदिग्धों के फोन से कनेक्ट कराया। मौका-ए-वारदात पर मिले ईयरफोन से संजय रॉय का फोन कनेक्ट हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। हालांकि, पुलिस की जांच को संदिग्ध और शिथिल बताते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। उन्होंने राज्य सरकार को भी फटकारा था।

कौन है मुख्य आरोपी संजय राय?

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कोलकाता पुलिस ने संजय राय को अरेस्ट किया था। संजय राय, एक सिविक वालंटियर था जोकि पुलिस की मदद के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आता जाता रहता था। वह पुलिस के साथ मिलकर 2019 से काम कर रहा था।

ममता बनर्जी ने सीबीआई के बहाने केंद्र को घेरा

उधर, इस मामले में पुलिस की जांच सही दिशा में साबित होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच के बहाने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मैंने पांच दिन का समय मांगा था ताकि पुलिस अपनी जांच पूरी कर ले। लेकिन मामला सीबीआई को भेज दिया गया। वे न्याय नहीं चाहते। वे देरी चाहते हैं। इतने दिन हो गए हैं, न्याय कहां है? कोलकाता पुलिस तो नियमित अपडेट देती थी।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment