पाठकों के सामने 11001वां ब्लॉग प्रस्तुत है। ब्लॉग लेखन का काम मैंने कोई 8 वर्ष पहले शुरू किया था। ब्लॉग लेखन से पहले मैं देश के बड़े और प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में काम करता रहा, लेकिन ब्लॉग लेखन के बाद मुझे जो लोकप्रियता और पाठकों की शुभकामनाएं मिली, उसी का परिणाम है कि मैं 63 वर्ष की उम्र में भी तीन-चार ब्लॉग लिख रहा हूं। इसके साथ ही प्रतिदिन न्यूज चैनलों की लाइव डिबेट में भी भाग ले रहा हूं।
कोई तीन हजार वाट्सएप ग्रुप, एक्स हैंडल, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लॉग 20 लाख से भी ज्यादा पाठकों तक पहुंच रहा है। जब कोई ब्लॉग पाठक वायरल करते हैं तो फिर पाठकों की संख्या अनगिनत हो जाती है। मुझे संतोष है कि अजमेर में बैठकर लिखे जाने वाले ब्लॉग आज राजस्थान और भारत में नहीं बल्कि कई अन्य देशों में पढ़ते जाते हैं। 20 लाख से भी ज्यादा पाठकों की शुभकामनाओं के साथ 11001वां ब्लॉग मैं अपनी दिवंगत माताजी श्रीमती कुंती देवी को समर्पित कर रहा हंू। 94 वर्षीय माताजी का निधन गत 15 जून को हुआ था।
मुझ पर माताजी की आशीर्वाद हमेशा बना रहा और ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि भविष्य में भी माताजी का आशीर्वाद बना रहे। मैं उन भाग्यशाली पुत्रों में शामिल हूं जिन्हें अपनी माताजी की सेवा का करने का अवसर मिला। भारत की सनातन संस्कृति में माना जाता है कि माता पिता की सेवा ही ईश्वर की आराधना करना है। जिन परिवारों में माता पिता साथ रहते हैं, वह परिवार स्वर्ग के समान है।