लघु उद्योग भारती से जुड़े उद्योगपतियों एवं कारोबारियों ने लिया जायजा
वाद—विवाद, काव्य, फैंसी ड्रेस और फायर लेस कुकिंग की रही धूम
इंटर कॉलेज फेट में आज होगी छात्राओं में डांस प्रतिस्पर्धा
अजमेर । लघु उद्योग भारती की महिला इकाई अजमेर की ओर से वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में चल रहे सात दिवसीय स्वयंसिद्धा मेले के चौथे दिन शाम को अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने जायजा लिया। ककवानी ने मेले में प्रदर्शित स्टालों की कलात्मकता का निरीक्षण कर कहा कि प्रत्येक नारी अपने आप में प्रतिभा की खान है, नारी को उपयुक्त अवसर और मंच उपलब्ध हो तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करती है। स्वयंसिद्धा मेला नारी में छिपी प्रतिभा के प्रदर्शन का शानदार अवसर और बेहतरीन विकल्प है।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की संरक्षक मृदुला मित्तल और अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने एडीएम ज्योति ककवानी को स्वयंसिद्धा के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताया। सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर छोटे—छोटे काम—काज करने वाली महिलाओं तक पहुंचाने में स्वयंसिद्धा टीम सदस्यों की उन्होंने तारीफ की। सचिव अंकिता कुमावत और कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने बताया कि मेले में खान—पान, मनोरंजन, कलात्मक गिफ्ट, डिजाइनर साड़ी, कुर्ते, शर्ट, खादी के कपड़ों के आइटम, आर्गेनिक्स ग्रॉसरी, रसोई से जुड़ी खाद्य सामग्री, हाथ के बने सजावटी सामान का प्रदर्शन किया गया है।
चौथे दिन मेले खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। भगवंत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर हरवीर सिंह और कृषि विभाग के डॉक्टर आरपी सिंह ने मेले का दौरा किया और यहां से कई वस्तुएं खरीदी। अपनी बहन के लिए साड़ी पत्नी के लिए पर्स और घर के लिए कुछ खाने पीने की चीज डेकोरेटिव सामान खरीदा। जीसीए और डीएवी कॉलेज की भी कई फैकेल्टी ने मेले में धूम कर शॉपिंग का खूब आनंद उठाया।
पौधारोपण की महत्ता पर समझाया………….
हेल्पिंग अर्थ लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर रोहित गौतम ने मेले में उपस्थित समूह व बच्चों को पौधारोपण की महत्ता के बारे में समझाया । एक अनूठा प्रयास जो वह कर रहे हैं ऐसा ही उन्होंने दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित किया और सभी एक्जीबिटर्स को पौधे वितरित किए।
उद्योगपतियों ने किया भ्रमण…….
अजमेर के प्रमुख उद्योगपतियों और विभिन्न कारोबारियों सपत्नीक भ्रमण किया और खरीदारी कर स्वावलम्बी बनने की ओर अग्रसर महिलाओं को संबंल प्रदान किया। इनमें बहुत से लघु उद्योग भारती से जुड़े सदस्य परिवारों से भी शामिल रहे। आशु गुप्ता, सीए अजीत अग्रवाल, कुणाल जैन, शिल्पा गर्ग, अनिता मोतियानी, मंजू चोयल, राजेश बंसल एवं कविता बंसल, अशोक तोषनीवाल एवं संगीता तोषनीवाल शामिल रहे।
गेम्स और फन एक्टिविटीज की रही धूम……….
इंटर कॉलेज फेस्ट की श्रृंखला में कॉलेज व स्कूल के बच्चों ने गेम्स और फन एक्टिविटी में हुए आनंदपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रियंका भट्ट प्रथम, अंजलि हरवानी द्वितीय व प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में दिव्यांशी सेन प्रथम, हर्ष गुप्ता द्वितीय, अंशिका जैन तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के लिए रेखा राठौड़ खास मेहमान रही। अमरसिंह राठौड़, देश वर्धन एवं एमपीएस स्कूल की हिन्दी विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा जज रहीं। फायरलैस कुकिंग चैलेंज में खुशाली बसीटा प्रथम, अंशिका जैन व नंदिनी सेंगर संयुक्त रूप से द्वितीय, तथा विपुल सोनी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के जज शिखा माथुर व मनीषा शेखावत थीं। सबसे जोरदार आयोजन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रहा। इनमें मीनाक्षी शर्मा प्रथम, हिमांशी द्वितीय व पायल डोलिया तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त प्ले स्कूल बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में क्लीन अजमेर व ग्रीन अजमेर एवं रंगीलो राजस्थान विषय पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 61 बच्चों ने भाग लिया। इनमें करीब 20 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक अनिता बाल्दी, पूर्व मिस राजस्थान दीप्ति चिनारिया थीं।
स्वयंसिद्धा मेले में आज इंटर कॉलेज डांस प्रतियोगिता होगी। इस अवसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा मुख्य अतिथि होंगी। प्रतियोगिता के लिए अजमेर के विभिन्न् कॉलेजों जीसीए, डीएवी, भंगवत विश्वविद्यालय, सोफिया, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बडल्या, आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज व आर्यन कॉलेज के विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह है।