क्या अजमेर भाजपा पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है?

0
(0)

सार्वजनिक बयानबाजी से भाजपा की छवि खराब हो रही है
अग्रसेन जयंती पर अजमेर में 9 दिवसीय कार्यक्रम होंगे
पुष्कर के जोगणिया धाम में रामदेवरा यात्रियों के भंडारा शुरू

भाजपा को अपेक्षाकृत अनुशासित पार्टी माना जाता है। कितने भी विवाद होने पर नेता सार्वजनिक बयानबाजी से बचते हैं। आमतौर पर जिला स्तर के भाजपा नेता प्रदेश संगठन महासचिव से शिकायत करते हैं। चूंकि प्रदेश संगठन महासचिव का पद प्रभावशाली होता है, इसलिए जिला स्तर के नेता सीमा में रहकर अपनी बात रखते हैं। लेकिन राजस्थान में संगठन महासचिव का पद पिछले माह से रिक्त पड़ा है। यही वजह है कि अजमेर भाजपा में किसी का भी नियंत्रण नहीं है। नेता आए दिन सार्वजनिक बयानबाजी कर भाजपा की छवि खराब कर रहे है।

भाजपा के पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही पार्टी की मेयर श्रीमती बज्रलता हाड़ा पर आरोप लगाया। हाड़ा पर भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल की उपेक्षा करने के आरोप भी लगाए जा रहे है। कहा जा सकता है कि भाजपा पार्षदों ने अपनी ही मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भाजपा के कई नेता सोशल मीडिया पर कहावतों की आड़ लेकर वरिष्ठ नेताओं पर हमले कर रहे है। इससे भाजपा का आम कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है। यूं तो भाजपा में जिला प्रभारी से लेकर प्रदेश प्रभारी तक नियुक्त है, लेकिन अजमेर के नेताओं पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है।

नेताओं के बीच आपसी तालमेल बैठाने के भी प्रयास नहीं हो रहे है। पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने भी अजमेर उत्तर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा हे। यह सब तब हो रहा है, जब अजमेर जिले के दो विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष है तथा सुरेश रावत जलदाय मंत्री है। इतना ही नहीं अजमेर से जुड़े दो भाजपा नेता राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। एक ओर भाजपा के प्रदेश संगठन सदस्यता अभियान चला रहा है तो वहीं दूसरी ओर अजमेर में भाजपा नेताओं के बीच खींचतान देखने को मिल रही है।

अग्रसेन जयंती:
अजमेर में अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर 31 अगस्त को अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में एक बैठक हुई। बैठक में इस बार भी अग्रसेन जयंती उत्साह के साथ बनाने का निर्णय लिया गया। अग्रसेन महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं सुनील गोयल ने बताया कि 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस बार समाज के बच्चों की मांग पर अंताक्षरी का आयोजन भी किया जाएगा, गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर तथा मेडिकल चेक अप कैंप भी लगाया जाएगा। 27 सितम्बर शाला प्रांगण में श्री अग्रसेन मेला, 28 सितम्बर को महिलाओ की खेलकूद प्रतियोगिताएं, अग्रसेन सर्किल पर महाआरती और 29 सितंबर महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न गेम व सांस्कृतिक, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 30 सितम्बर को शाम को म्यूजिकल हाउजी, 1 अक्टूबर को गरबा रास, 2 अक्टूबर प्रभात फेरी रक्तदान और अंताक्षरी के कार्यक्रम होंगे। 3 अक्टूबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी, 4 अक्टूबर को समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु छह और मुख्य संयोजक दिनेश प्रणामी, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश हटुका, लोकेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल को बनाया गया है। 18 से ज्यादा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 80 से ज्यादा संयोजकों नियुक्त किए गए हैं। बैठक की शुरूआत में अग्रवाल पाठशाला अध्यक्ष शंकर लाल बंसल ने भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रवजलन कर की। बैठक में सीताराम गोयल, गोपाल गोयल कांच वाले, विष्णु चौधरी, शिव शंकर फतेहपुरिया, हनुमान दयाल बंसल, विमल गर्ग, उमेश गर्ग, गिरिराज अग्रवाल, दीपक एरन, कमल गर्ग, राजेंद्र मित्तल, ओम प्रकाश गर्ग, वर्षा फतहपुरिया, दीप्ति गोयल, संगीता मित्तल, दीपिका श्रीया, सरोज बंसल आदि रहे।

भंडारा शुरू:
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पुष्कर के जोगणिया धाम की ओर से आईडीएसएमटी कॉलोनी में बाबा रामदेव मेले में आने वाले यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी ने बताया कि बाबा रामदेव के मेले में पोखरण जाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुष्कर स्नान के लिए आते हैं, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ही पुष्कर में प्रतिवर्ष जोगणिया धाम की ओर से भंडारा लगाया जाता है। 31 अगस्त से शुरू होकर यह भंडारा 13 सितंबर तक लगातार चलेगा।

भंडारे में श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता और दोपहर व शाम को स्वादिष्ट भोजन नि:शुल्क करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि भोजन के लिए श्रद्धालु उन्हें मोबाइल नंबर 8078624852 पर अग्रिम सूचना भी दे सकते हैं। भंडारे में शामिल साधु संतों को दक्षिणा भी दी जाती है। उपासक भंवरलाल जी ने बताया कि जोगणिया धाम से जुड़े प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वर्ष भर धार्मिक और सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment