नेशनल स्पोर्ट्स डे पर उनका अंदाज
नेशनल स्पोर्ट्स डे पर कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बच्चों को जूडो की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। राहुल ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे रोजाना जिउ जित्सु का अभ्यास करते थे।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कभी किसान तो कभी बाइक मकैनिक के रूप में देखा होगा। हाल ही में सुल्तानपुर विजिट के दौरान एक मोची के पास बैठकर उन्हें चप्पल में सिलाई करते भी देखा गया था। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे पर उन्हें आप जूडो कराटे के गुर सीखते देख सकते हैं। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल बच्चों को जूडो की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। इसमें वह बाकायदा जूडो प्लेयर की यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं और खिलाड़ियों को खेल के दांवपेच भी सिखा रहे हैं।
वीडियो में दी स्पोर्ट्स डे की बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश भर के सभी खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स डे की बधाई दी है। यह भी कहा है कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत फायदेमंद है। वीडियो में राहुल मार्शल आर्ट्स के गुर सीखने के साथ ही बच्चों को कुछ टिप्स भी देते नजर आए।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
राहुल गांधी का जूडो प्लेयर की यूनिफॉर्म में दांव दिखाते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया है। कुछ ही मिनट में उस पर हजारों लाइक्स आ गए हैं। राहुल वीडियो में ट्रेनर से गुर सीखने के दौरान कुछ अच्छे दांव भी दिखाए और विरोधी को जमीन पर गिरा दिया।
राहुल ने बताया रोज होती थी जिउ जित्सु का अभ्यास
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हर रोज हजारों किलोमीटर के सफर के बाद हम लोग शाम को कुछ देर आराम करते थे। इसके बाद शिविर में रोजाना जिउ जित्सु का अभ्यास भी होता था। यही कारण था कि स्वास्थ्य ठीक रहा और उद्देश्य भी पूरा हो सका।