https://www.instagram.com/reel/C-SAOSOSTDB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f2fd3a96-869d-4061-8603-3038111c2160
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक बिना सवार के सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। बाइक पर लाइटें जल रही हैं और वह एक समान गति से आगे बढ़ रही है। यह घटना लोगों को हैरान कर रही है।
टार्जन द वंडर में कार की मदद से बदला लेने की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी। इसमें मरने के बाद अजय देवगन का किरदार अपने कातिलों को चुनचुनकर मारता है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रात के वक्त सड़क पर एक बाइक बिना किसी राइडर के सड़क पर सधे अंदाज में दौड़ती नजर आ रही है। बाइक पर लाइटे चालू हैं। वहीं वो एक समान स्पीड में आग बढ़ रही है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कई बार ऐसा मौका आता है जब सेल्फ स्टार्ट वाली गाड़ी अचानक से बिना किसी के हरकत किए आगे बढ़ जाती हैं। लेकिन एक मोटर साइकिल जिसकी ड्राइविंग सीट पर कोई ना हो, रात का अंधकार हो, इसके बाद भी यदि वो सधे हुए अंदाज में आगे बढ़े तो सरप्राइज हुए बिना नहीं रह सकते।