जयपुर के शिया समुदाय ने अब भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

0
(0)

26 अगस्त को धार्मिक जुलूस में हुए विवाद का मामला। शिया फाउंडेशन ने भी जताया विरोध
बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.35 मीटर के पार

27 अगस्त को जयपुर में शिया समुदाय के धार्मिक जुलूस में हुए विवाद के मामले में अब शिया समुदाय के लोगों ने हवा महल क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में कहा गया है कि 26 अगस्त को जब शांतिपूर्ण तरीके से शिया समुदाय का धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था, तभी भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य मौके पर आए और अभद्र व्यवहार करने लगे। इससे शिया समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

आल इंडिया शिया फाउंडेशन के अध्यक्ष रजा अब्बास नकवी और महासचिव सैयद आसिफ अली ने भी विधायक के व्यवहार की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जाए। दोनों शिया नेताओं ने बताया कि 26 अगस्त को पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के चालीसवें के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। यह जुलूस प्रतिवर्ष शांति सद्भावना के लिए निकाला जाता है।

जुलूस के लिए जयपुर प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी। जुलूस आजादी से पूर्व से निकाला जा रहा है और इसमें हिंदू समुदाय के लोग भी सहयोग करते हैं। दोनों नेताओं ने बताया कि 26 अगस्त को बालमुकुंद आचार्य के जुलूस में आ जाने से माहौल बिगड़ सकता था। लेकिन शिया समुदाय के प्रतिनिधियों की समझदारी से विवाद टल गया। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्यवाही होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो शिया समुदाय प्रदेश भर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट करेगा। इस विरोध के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8118866337 पर फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव आसिफ अली से ली जा सकती है।

कोई विवाद नहीं हुआ:

वहीं भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 26 अगस्त को शिया समुदाय के जुलूस के समय कोई विवाद नहीं हुआ। चूंकि जुलूस की वजह से दोनों ओर की सड़क जाम थी, इसलिए उन्होंने एक तरफ का मार्ग खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन से आग्रह किया था। ताकि आम लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने शिया समुदाय के किसी भी व्यक्ति से अभद्र व्यवहार नहीं किया।

बांध का जलस्तर 314.35 मीटर के पार:

अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में 28 अगस्त को जलस्तर 314.35 मीटर के पार हो गया। अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बंसल ने उम्मीद जताई की इस बार बांध ओवर फ्लो जो जाएगा। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है।

एस पी मित्तल

वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...