पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्रा ने टॉयलेट में किया चौंकाने वाला कारनामा

0
(0)

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नचलची पकड़े गए हैं.

अभी तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई जिलों से काफी संख्या में नकलची पकड़े गए है। गौर करने वाली बात यह है कि एक जगह पर टॉयलेट में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई, तो वहीं एक दो जगहों पर ब्लूट्रूथ से चीटिंग करने हुए अभ्यर्थी पकड़े गए। इस तरह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 185 से अधिक उम्मीदवार पकड़े जा चुके हैं। अभी तक तीन दिनों की परीक्षा में इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की है, वहीं 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में कानपुर से तीन, जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह अन्य जिलों से भी पुलिस व एसटीएफ ऐसे लोगों की धर पकड़ कर रही है।

टॉयलेट में उत्तर ढूंढ़ रही थी छात्रा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मथुरा में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया यहां एक सेंटर पर एक छात्रा टॉयलेट में मोबाइल पर गूगल से उत्तर ढूंढ़ती मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला मथुरा के आरसीए परीक्षा केंद्र का है। यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे रही एक छात्रा टॉयलट का बहाना करके बाहर चली गई। काफी देर तक न लौटने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। उसके लौटने पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह टॉयलेट में जाकर गूगल पर सवालों के उत्तर तलाश रही थी। बाद में उसे गोविंदनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। छात्रा आगरा केकागारौल की रहने वाली है।

ब्लूट्रूथ इयरफोन से कर रहा था नकल
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थी ब्लूट्रूथ इयरफोन के साथ पकड़े गए। वहीं महाराजगंज में भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाला एक उम्मीदवार इयर बड का उपयोग करते हुए पाया गया। रायबरेली के आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज में उपेन्द्र सिंह ब्लूट्रूथ इयरफोन के जरिये नकल करने के प्रयास में था, जिसे केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कैसे हो रही है परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां होनी हैं। इसके लिए कई चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ये परीक्षाएं दो पारियों में हो रही हैं पहली पारी की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलती है, वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होती है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 50 लाख आवेदन आए थे लेकिन अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment