कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा बदलापुर यौन शोषण मामले में दिए गए अपने बयान के चलते विवाद में घिर गए हैं। उनपर पूरे मराठी समुदाय को बलात्कारियों से जोड़ने के आरोप लग रहे हैं।
“अरे भाई अगर मराठी माणूस बदलापुर में रेप करेगा तो उसको भी आप बचाएंगे क्या, ये इमोशनल कार्ड खेलना बंद कीजिए।” अपने इस बयान के चलते कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा मुश्किल में फंस गए हैं।
हिंदी न्यूज चैनल आजतक पर बहस के दौरान आलोक शर्मा ने ये बातें कहीं। उन्होंने बदलापुर में हुए यौन शोषण के मामले को पूरे मराठी समुदाय से जोड़ दिया। आलोचक कह रहे हैं कि उन्होंने पूरे समाज को बलात्कारियों से जोड़ा है।
शिवसेना ने आलोक शर्मा के वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया। इसके साथ लिखा, “कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मराठी मानुष को बलात्कारी कहकर पूरे समाज का अपमान किया है।”
शिवसेना के राहुल कनाल ने आलोक शर्मा के खिलाफ किया केस
एक अन्य पोस्ट में शिवसेना ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बलात्कारी कहकर मराठी लोगों और महाराष्ट्र का अपमान किया है। इसके विरोध में शिवसेना के सोशल मीडिया प्रदेश प्रमुख एवं युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने मुंबई पुलिस को शिकायत दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने आलोक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आलोक शर्मा अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।”