सबकी बिगड़ी को बनाने निकले

0
(0)
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

देवनानी तो बड़े दीवाने निकले

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बार अजमेर के बिगड़े मुकद्दर को पटरी पर लाने का फैसला कर लिया है और यह बात कोई और नहीं उनकी कार्यशैली बता रही है।

अजमेर का विकास आजादी के बाद जिस रफ़्तार से होना था नहीं हुआ। बिजली, पानी, सड़क, निकासी, गंदगी और स्वास्थ्य के लिए ही आम नागरिक परेशान होता रहा। नेता आते जाते रहे ! सरकारें भी बदलती रहीं अजमेर जो कभी राज्य का सबसे विकसित शहर हुआ करता था योग्य नेतृत्व के बावजूद भी अच्छे दिन नहीं देख पाया। ऐसा नहीं कि योजनाएं नहीं बनी मगर योजनाओं में लगाया जाने वाला बजट और उसकी निगरानी अनुभवी अधिकारियों और राजनेताओं द्वारा नहीं की गई।

इस बार वासुदेव देवनानी इन दोनों कमियों को दूर करते हुए आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। उनसे मेरी बात हुई जिसमें मैंने उनसे स्मार्ट सिटी की बेबसियों का खुल कर बखान किया। उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से दावा किया कि इस बार वह अजमेर को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञा हैं। पानी की समस्या उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए उन्होंने सरकार और प्रशासन को एक सूत्री सीमाबद्ध योजना दे दी है।

सरकार के नुमाइंदे और जलदाय विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा अजमेर की जल समस्या के लिए बेहद संवेदनशील हैं और वो खुद अजमेर के लिए बनी कार्ययोजना की डे टू डे रिपोर्ट लेकर मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिस ईमानदारी से अजमेर की जल समस्या के लिए संसाधन दिए है वे अद्दभुत हैं।

देवनानी जी ने बताया कि अजमेर में पानी की कमी सिर्फ़ इसलिए है कि बीसलपुर से पानी लाकर इकट्ठा कहाँ किया जाए? स्टोरेज बन जाएं तो पानी की कोई कमी न हो। इस बार बजट में बहुत बड़ा पम्पिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए 400 करोड़ रु स्वीकृत हुए हैं। यह स्टोरेज कोटड़ा में बनाया जा रहा है। टेंडर जारी हो गए हैं। इसे बनने और उपयोग में लाने के लिए एक साल का वक़्त लगेगा। इसके बाद अजमेर को नियमित पानी दिया जा सकेगा।

देवनानी जी ने ई आर सी पी के माध्यम से बनाए जाने वाले एक विशाल डैम की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए हमारे लोकप्रिय मंत्री सुरेश रावत के पास ऐसा बांध बनाए जाने की योजना स्वीकृत है जिससे अजमेर को दो साल तक पीने का पानी उपलब्ध रहेगा।

बीसलपुर से अजमेर की पाईप लाईन की मरम्मत के लिए सरकार ने 60 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।

देवनानी जी ने बताया कि वह लगभग हर सप्ताह सभी विभागों के अधिकारियों को एक जगह बैठा कर बैठकें ले रहे हैं ताकि हर विभाग का दूसरे विभागों से तालमेल बना रहे और आने वाली तात्कालिक दिक्कते दूर हो सकें।

सड़कों की बदहाली को उन्होंने स्वीकारा। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को समयबध्द कार्ययोजना दे दी हैं। बजट में 24 करोड़ का प्रावधान पहले से ही मिल गया है।

बिजली पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बिजली की लाइने भूमिगत किए जाने की भी कार्ययोजना दे दी है।

जनता के स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरूआत ही हो सकी है फिर भी संभाग के सबसे बड़े नेहरू अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जाना तो बजट में तय ही हो गया है। नए अस्पताल अधीक्षक से वह बराबर संपर्क में हैं। एक साथ आमूल चूल परिवर्तन नहीं किया जा सकता मगर जल्द ही शहर वासियों को राहत भरा बदलाव देखने को मिलेगा।

एक जो सबसे बड़ी जानकारी उन्होंने दी वह रोड़वेज बस स्टैंड के कायाकल्प की थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान बस स्टैंड के पास बने वर्कशॉप की जगह को मिलाकर बस स्टैंड को नया स्वरूप दिया जाएगा। जो अजमेर के लिए शान होगा।

मैंने जब चुटकी ली कि बस स्टैंड तो अजमेर दक्षिण में आता है और वहाँ की विधायक अनीता भदेल है तो उन्होंने कहा कि मैं और अनीता बहन अलग थोड़ी हैं। दोनों मिलकर ही अजमेर का विकास कर रहे हैं। दोनों एक ही पार्टी के विधायक है इसलिए क्षेत्र विभाजन सिर्फ़ चुनाव तक ही था। अब तो पूरा अजमेर सम्मिलित ही है।

उनसे जब पिछले दिनों उनको लेकर की गई एक जिÞम्मेदार नेता की पोस्ट के लिए पूछा तो उन्होंने कहा मुझे सिर्फ मछली की आँख यानि अजमेर का विकास ही नजर आ रहा है। मैं ऐसी टुच्ची बातों में समय और ऊर्जा व्यर्थ नहीं करना चाहता।

देवनानी जी से हुई बातचीत के बाद पहली बार लगा कि जिस जिÞम्मेदार नेता की अजमेर को अब तक जरूरत थी अब जाकर मिला है। हो सकता है आप पूछ लें कि अब तक भी तो यही नेता थे। अब तक विकास क्यों नहीं हुआ?सवाल वाजिÞब है। मैंने उनसे पूछा भी। वह बोले अब तक नायक और जननायक के बीच का सफर तय कर रहा था। अब जननायक की भूमिका में आना चाहता हूँ। जनता का साथ चाहिए।

तो हे देवनानी जी! जनता तो बेचारी कब से जननायक की ही प्रतीक्षा में है। पधारो म्हारे देश!

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment