रैली में सुप्रीम कोर्ट के जिंदाबाद के नारे लगे
आरक्षित जातियों के वर्गीकरण करने के समर्थन में 24 अगस्त को अजमेर में वंचित वर्ग की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली ब्यावर रोड स्थित डीएवी कॉलेज से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रोडवेज बस स्टैंड चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर समाप्त हुई। रैली में सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। रैली के प्रमुख आयोजक और वाल्मीकि समाज के नेता पूर्व पार्षद श्रवण टोनी ने कहा कि आजादी के बाद से आरक्षण का लाभ कुछ जातियों को ही मिल रहा है। अनुसूचित जाति वर्ग में ऐसी अनेक जातियां हैं उनके परिवारों को आज तक भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला है।
सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के वर्गीकरण का जो फैसला किया है वह वंचित वर्ग को न्याय देने वाला है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जिन जातियों ने आरक्षण का सबसे ज्यादा लाभ लिया उन्हीं के प्रतिनिधियों ने भारत बंद करवाया। उन्होंने कहा कि बंद तो वंचित वर्ग की जातियां भी करवा सकती हैं, लेकिन हम लोग कानून और संविधान के दायरे में रहकर अपना विरोध कर रहे हैं। जब देश की सर्वोच्च अदालत ने वर्गीकरण पर सहमति जताई है तो सरकार की भी यह जिम्मेदारी है कि वह एससी की वंचित वर्ग की जातियों के परिवारों के आरक्षण को सुनिश्चित करवाए।
उन्होंने कहा कि एससी में ऐसी अनेक जातियां है जो बेहद ही कमजोर और गरीब है। जिन लोगों ने आरक्षण का लाभ दस दस बार प्राप्त कर लिया उन्हें अब आरक्षण के दायरे से बाहर करना चाहिए। श्रवण टोनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप वंचित जातियों के लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
रैली को सफल बनाने में वाल्मीकि समाज के सूरज सिंह, विजय, ओम प्रकाश चौहान, भवानी, नौरत ढेंढवाल, अनिल बोयत, ऋषि घारू, महेश लखन, आजाद लखन, कंजर समाज के रवि कंजर, सांसी समाज के अमृतलाल नहारिया, नवीन, विष्णु सांसी आदि की सक्रिय भूमिका रही। श्रवण टोनी ने कहा कि अनुसूचित वर्ग में वंचित जातियों को आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वंचित जातियों के प्रतिनिधियों को एकजुट किया जाएगा। आगामी आंदोलन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9929533350 पर श्रवण टोनी से ली जा सकती है।