हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। हनुमान की पूजा करने से दुख, रोग, संकट और विपदा दूर होती है।
किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी:-
हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं, इसलिए महिलाओं को उनकी मूर्ति का स्पर्श किए बिना पूजा करनी चाहिए। बजरंगबली हर उम्र की महिला को मां समान ही मानते हैं। इसलिए महिलाओं को उनके सामने सिर भी न झुकाना चाहिए। बस उन्हें दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
महिलाएं न चढ़ाएं जल:-
हनुमान जी की पूजा के समय महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह हनुमान जी पर जल अर्पित न करें, और न ही उनके चरण स्पर्श करने चाहिए। अगर किसी महिला ने 9 हनुमान जी के व्रत रखने का अनुष्ठान किया हो और बीच में उसे पीरियड्स हो जाएं तो यह अनुष्ठान टूट जाता है। इसलिए महिलाओं को हनुमान जी का व्रत नहीं रखना चाहिए।
क्या अर्पित न करें महिलाएं
महिलाओं को पूजा के दौरान न ही हनुमान जी को वस्त्र चढ़ाने चाहिए और न ही सिंदूर चढ़ाना चाहिए। महिलाओं का हनुमान जी को जनेऊ अर्पित करना भी शुभ नहीं माना जाता। हनुमान जी को कुछ भी अर्पित करना है तो वह वस्तु उनकी मूर्ति के सामने रख दें।
न करें ये गलतियां:-
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे समय पर महिलाओं को भगवान हनुमान जी को याद भी नहीं करना चाहिए वरना भगवान नाराज हो जाते हैं। महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए।
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175

राजेंद्र गुप्ता
बहुमुखी प्रतिभाधनी साक्षात् सरस्वती पुत्र श्री राजेंद्र गुप्ता तीन विषयों में मास्टर्स डिग्री (एम् ए इतिहास, एम् ए राजनैतिक शास्त्र, एम् ए दर्शन शास्त्र (स्वर्ण पदक विजेता )) बीएड और पीटीईटी टॉपर रहे हुए हैं | इसके अतिरिक्त इन्होने संस्कृत में एम् ए पूर्वाध सहित कई डिप्लोमा कोर्सेज किये हुए हैं |
इन्हें अटल बिहारी वाजपेयी ( तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत ) ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान आने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया था | साहित्यागार प्रकाशन जयपुर से इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं | टी वी रेडियो पर कई खोजपरक रिपोर्टें और वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं |
वर्तमान में इनकी विशेषज्ञता ज्योतिष और हस्तरेखा में हैं | अगर आप ज्योतिष संबधित जानकारी लेना चाहें तो इनसे 9116089175 पर संपर्क किया जा सकता है | श्री राजेंद्र गुप्ता जी का निवास अजमेर में है | |