गर्भपात पर बेटी को जानवर की तरह पीटा
कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय की सास ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को गर्भपात हो जाने पर बेरहमी से पीटा था।
कोलकाता रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच आरोपी संजय रॉय को लेकर उसकी सास ने भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उसकी बेटी के साथ मारपीट किया करता था। बेटी का गर्भपात हो जाने पर आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा था। इससे पहले भी कई बार पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका व्यवहार हैवानों जैसा हो गया था।
आरोपी संजय ने की थी दूसरी शादी
कोलकाता केस में आरोपी की सास ने कई खुलासे करते हुए बताया, बेटी की शादी के बाद संजय के साथ उनके रिलेशन अच्छे नहीं थे। संजय की ये दूसरी शादी थी। कुछ दिन वह ठीक था फिर बेटी जब तीन माह की गर्भवती थी तो उसका मिसकैरिज हो गया। इस पर आरोपी ने उसे जानवर की तरह पीटा था। उसने पुलिस में भी शिकायत की थी।
पत्नी का इलाज तक नहीं कराता था संजय
आरोपी की सास ने बताया कि उसकी बेटी गर्भपात के बाद से काफी बीमार रहने लगी थी। इसके बाद भी संजय ने कभी उसका इलाज नहीं कराया। वह खुद बेटी को डॉक्टर के पास ले जाती थी और दवा और अस्पताल का खर्च उठाती थी।
कोलकाता केस पर कही ये बात
कोलकाता केस में उन्होंने कहा कि संजय अच्छा इंसान नहीं है। उसे फांसी दो या कुछ भी करो हमें उससे कोई लेना देना नहीं। कोलकाता केस के बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती। कहा कि संजय ये काम अकेले तो नहीं कर सकता है।
आज सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता मामले की सुनवाई
कोलकाता डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। मंगलवार यानी आज वह इस प्रकरण पर सुनवाई करेगा। इस केस को लेकर हो सकता है सर्वोच्च न्यायालय कुछ खास निर्देश केंद्र और राज्य सरकार को भी दे।