देश का सबसे ऊंचा अस्पताल

0
(0)

मिलेगी 1200 बेड की सुविधा, एयरलिफ्ट के लिए छत पर बन रहा हेलीपैड

नई दिल्ली। देश में बेहतर इलाज और मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण चल रहा है। इस कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी शुरूआत की थी और अब भी तक इसका काफी काम हो चुका है। अनुमान है कि इस अस्पताल को अगले साल तक जनता के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि देश का सबसे लंबा अस्पताल जयपुर में बन रहा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल है। इस अस्पताल की बिल्डिंग में 1,200 बेड बनाए जा रहे हैं। 24 मंजिले का यह अस्पताल करीब 116 मीटर लंबा है। खास बात यह है कि एयरलिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों के लिए अस्पताल की छत पर ही हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। इसका निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा और इस पर आने वाला कुल खर्च करीब 588 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

कब हुई थी शुरूआत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022 में इस अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया था। इसमें ओपीडी के अलावा इंस्टीट्यूट आॅफ कॉर्डियोवैस्कुलर साइंस भी बनाया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने इसका निर्माण राइट टू हेल्थ एक्ट के तहत शुरू किया था और इसका लक्ष्य सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

कई मायनों में खास होगा अस्पताल

यह देश का पहला ऐसा अस्पताल होगा जिसकी पहली मंजिल पर स्टेट आॅफ द आर्ट फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। एसएमएस अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग पहले से ही मेडिकल सुविधाएं दे रही है और यहां हर दिन करीब 15 हजार मरीजों को ओपीडी में देखा जा रहा है। नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद इन मरीजों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

हर महीने 700 एंजियोप्लास्टी

देश के जानेमाने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ नरेश त्रेहान का कहना है कि एसएमएस में हर महीने करीब 700 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की जाती है। यह बताता है कि बड़ी संख्या में हृदय रोगियों को चिकित्सा सुविधा की जरूरत है और एसएमएस अस्पताल की नई बिल्डिंग इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। यहां हार्ट सर्जरी के लिए दूसरे राज्यों से भी मरीज आ सकेंगे। इमरजेंसी में एयरलिफ्ट कर लाए गए मरीजों के लिए छत पर ही हेलीपैड बनाया गया है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment