उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते अपने ही भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने नल के हत्थे से वार कर अपने भाई की जान ले ली।
जिले में शनिवार देर रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध थे। ये बात मृतक को पता चल गई थी इस कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा था। आरोपी अपनी भाभी को पाना चाहता था, इस कारण उसने अपने ही भाई को खत्म कर दिया। हालांकि उसकी भाभी लंबे समय से मायके जाकर रहने लगी थी, क्योंकि उसका पति नशा करके उससे झगड़ा करता था।
भाई ने भाई को मार दिया
मामला एटा जिले के बाथर गांव का है। यहां आरोपी मुनेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र की हत्या कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूर्ति बनाने का काम करता है। शनिवार को घर में सब खाना खाकर सो गए थे। तभी रात करीब एक बजे उसने अपने भाई पर नल के हत्थे से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया था।
देवर भाभी के थे संबंध
बताया जा रहा है कि मृतक शराब का नशा करता था। वह रोज पीकर घर आता था और सभी से झगड़ा करता था। चूंकि वह नशे में धुत रहा करता था। इस कारण उसकी पत्नी पिछले 2 साल से उसे छोड़कर मायके में जाकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि भाई के नशे की लत के कारण देवर भाभी के बहुत करीब आ गया था। दोनों के बीच संबंध भी बनने लगे थे। यही कारण है कि आरोपी ने उसके भाई को रास्ते से हटा दिया, ताकि उसके और भाभी के बीच कोई नहीं आ सके। हालांकि भाई की हत्या के बाद पूरा खुलासा हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।