जल्द जारी होंगे आदेश
कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बढ़ते आक्रोश के बीच, बंगाल सरकार जल्द ही डॉक्टर सुरक्षा कानून लाने की तैयारी में है। सीएम ममता बनर्जी ने महिला सुरक्षा को लेकर वर्चुअल बैठक की, जिसमें सुरक्षा के लिए जल्द आदेश जारी करने की बात कही गई।
कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर सुरक्षा कानून लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बंगाल सरकार की ओर से इस दिशा में जल्द ही कई निर्देश जारी किए जाएंगे। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी ने वर्चुअल बैठक की। सीएम के सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने बताया कि इस सुरक्षा को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं पुलिस की चेतावनी के बाद भी डॉक्टर धरने पर बैठे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है।