डॉक्टर मर्डर केस में सीबीआई को मिले अहम सुराग
कोलकत्ता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद बेहद बेरहमी से की गई हत्या को लेकर देशभर में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। देशभर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर हैं, जो शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर रविवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। वहीं इस बीच सीबीआई इस मामले की तह तक जाने में जुटी है। जांच एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से शुक्रवार को पूछताछ की। वहीं 35 ट्रेनी डॉक्टर्स, इंटर्न और अन्य लोगों से भी पूछताछ की तैयारी में है। उधर सीबीआई ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी संजय रॉय अस्पताल में मंडराता दिख रहा है।
रात 11 बजे भी अस्पताल आया था संजय
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपी संजय रॉय गुरुवार रात करीब 11:00 बजे हॉस्पिटल आया था। वह अस्पताल पहुंचने के बाद करीब 30 मिनट अस्पताल में ही रुकता है। इस 30 मिनट में आरोपी संजय रॉय की मूवमेंट अस्पताल में नजर आ रही है। इसके बाद वह दोबारा देर रात 3:45 से 3:50 के बीच अस्पताल आता है और फिर सेमिनार रूम के अंदर जाता हुआ नजर आया। इसके करीब 35 मिनट बाद वह सेमिनार रूम से बाहर निकल आता है।
लेडी डॉक्टर ने रात 12 बजे मंगवाया था खाना
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता और उसके दोस्तों ने रात में करीब 12 बजे खाना आर्डर किया था। यह खाना एक आॅनलाइन ऐप के जरिये मंगवाया गया था। कोलकाता पुलिस ने इस डिलीवरी बॉय के बयान भी दर्ज किए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की मौत आखिरी बार खाना खाने के 3:30 से 4 घंटे बाद हुई। सीबीआई ने उन चारों डॉक्टर के बयान भी दर्ज किए हैं, जिन्होंने मृतका के साथ रात में आॅनलाइन ऐप से खाना मंगवाकर साथ खाया था, जिससे कि वारदात की पूरी टाइम लाइन कनेक्ट हो सके।
वहीं सीबीआई भी कई लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जो कि पीड़िता से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे और घटना से पहले उससे मिले थे। सीबीआई संजय रॉय के मोबाइल फोन की डिटेल्स को भी खंगाल रही है। इसके साथ साथ ही उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके उस रात उसकी मूवमेंट को एनालाइज कर रही है।