एनडीए सरकार टिकेगी नहीं’, पाकिस्तानी चैनल पर महासचिव का विवादित बयान
पाकिस्तानी चैनल पर SAFMA महासचिव की ओर से दिया विवादित बयान वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि कमजोर मोदी पाकिस्तान को शोभा देंगे। वैसे भी एनडीए सरकार टिकेगी नहीं।
पाकिस्तान के समा टीवी पर एक इंटरव्यू में साउथ एशियन फ्री मीडिया एसोसिएशन के महासचिव इम्तियाज आलम का विवादित बयान वायरल हो रहा है। इम्तियाज आलम ने भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पर अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया। इम्तियाज ने कहा है कि कमजोर मोदी पाकिस्तान को शोभा देगा। एनडीए की ये सरकार टिकने वाली नहीं है। आलम की टिप्पणी से देश भर में आक्रोश फैलने के साथ बहस छिड़ गई है।
इम्तियाज की टिप्पणी भारत में चुनावी गतिशीलता का विश्लेषण करने और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन का आंकलन करने को लेकर की गई थी। पाकिस्तान की ओर दिया गया कोई भी बयान अपने आप में सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाता है ये तो फिर भी पीएम मोदी को लेकर दिया बयान था।
चुनाव को संप्रदायिक रंग देने की कोशिश पड़ी भारी
आलम ने साक्षात्कार में कहा है कि चुनाव को पीएम मोदी ने साम्प्रदायिक रंग देने का काफी प्रयास किया था। अपने इस अभियान में पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना करने के साथ अल्पसंख्यक विरोधी बयानबाजी भी की थी। आलम ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी की पारी को उलटने में मुस्लिम वोटरों की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर इशारा किया और कहा कि इस बार मोदी की ये रणनीति उल्टी पड़ गई।
मोदी ने खुद को अल्पसंख्यक विरोधी के रूप में पेश किया
साक्षात्कार में आलम ने कहा कि मोदी ने जिस तरह से चुनाव प्रचार में मुस्लिम विरोधी बयान दिए उसका नुकसान उठाना पड़ा। मोदी ने खुद को अल्पसंख्यक विरोधी के रूप में पेश किया। वहीं राहुल गांधी ने बड़ा अभियान चलाते हुए पार्टी को दोगुनी सीटों पर जीत दिलाई। लगभग 100 सीटें इस बार अधिक जीती हैं। एग्जिट पोल में मोदी को लगभग 360 सीटें मिलने की बात कही थी। हालांकि कुछ नेता ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा। हालांकि मीडिया उनके साथ था। इस चुनाव में भाजपा और हिंदुत्व को भारी झटका लगा है।