कांग्रेस ने कहा, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क
कर्नाटक से अजय मकान, जीसी चंद्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए है। 27 फरवरी को जब नासिर हुसैन के निर्वाचन की घोषणा की गई तो उनके समर्थकों ने बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। गंभीर बात यह है कि पुलिस चुपचाप देश विरोधी नारों को सुनती रही। पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस संबंध में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना रहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है। सवाल उठता है कि क्या भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने चाहिए? सब जानते हैं कि हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है। 28 फरवरी को ही गुजरात के पोरबंदर तट पर तीन हजार 300 किलो जो ड्रग्स पकड़ी गई वह भी पाकिस्तान से आई थी। यानी पाकिस्तान हमारे देश के युवाओं को नशीले पदार्थ भी उपलब्ध करवा रहा है। इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या में पाकिस्तान का हाथ है। अनुच्छेद 370 के प्रभावी रहते हुए तो पाकिस्तान ने हमारे जम्मू कश्मीर पर एक तरह से कब्जा ही कर लिया था। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान के आतंकियों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा गया है। 26/11 के मुंबई हमले में भी पाकिस्तान का हाथ रहा। कहा जा सकता है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है, लेकिन पाकिस्तान को हम कभी भी अपना दोस्त नहीं मान सकते। पाकिस्तान हमेशा दुश्मन की भूमिका निभाता है। ऐसे में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को जायज ठहराया पूरी तरह देशद्रोह का काम है। लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि कांग्रेस के नेता अकसर पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी करते है। 27 जनवरी को नासिर हुसैन भारत की संसद के लिए चुने गए, लेकिन उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।