अजमेर। वैशाली नगर स्थित न्यू नोबल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नन्हें -मुन्ने बच्चों ने विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की माध्यमिक स्तर की बालिकाओं ने स्वागतम नृत्य प्रस्तुत करके किया। उसके बाद बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति छोटे झ्रछोटे बच्चों के नृत्य द्वारा दी गई। तत्पश्चात प्राथमिक कक्षा द्वारा सोशल मीडिया का भूत पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा एल.के.जी. का डिस्को डांस भी अद्भूत रहा। उसके बाद कक्षा दूसरी के बच्चों ने अभिभावक प्रसंग पर एक सुंदर नृत्य समर्पित किया। उच्च माध्यमिक स्तर के बालक बालिकाओं द्वारा एक गायन प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक छाप तिलक था।

तत्पश्चात बालिकाओं ने मरुरंग नृत्य द्वारा राजस्थान की सुंदर संस्कृति को दर्शाया गया। कक्षा यू.के.जी. के बच्चों ने नृत्य के दौरान स्वच्छ भारत अभियान का संदेश लोगों को दिया। कक्षा सातवीं ने एजुकेशन थीम पर नृत्य किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान विद्यालय वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि विभा शर्मा जी (आरजेएस, अजमेर), विशेष अतिथि माननीय डॉ. बृजेश माथुर जी एवं विद्यालय की प्रार्चाया श्रीमती रजनी कश्यप जी ने अलग अलग प्रतियोगिताओं एवं शैक्षिक सत्र में योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। तत्पश्चात कार्यक्रम में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।
अंत में विद्यालय निदेशक ओम प्रकाश कश्यप ने वहाँ उपस्थित सभी माननीय अतिथि गण, समस्त शिक्षक गण एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। अन्य उपस्थित अतिथि गण :- जी . डी. व्यास, गोपाल दुबे (नवयुग प्रकाशन), मंघा राम सारन, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, कैलाश कश्यप उपस्थित थे।