नेहरू ने भारत के हितों को गिरवी रखकर नदियों के पानी पर समझौता किया, लेकिन अब भारत का पानी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा

0
(0)
मैं जोधपुर से ही चुनाव लड़ने का इच्छुक। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी
23 फरवरी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल पर एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ। इस इंटरव्यू में चैनल के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोडा ने जो सवाल पूछे उनके जवाब में शेखावत ने देश और राजस्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शेखावत ने कहा कि 1960 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भारत के हितों को गिरवी रखते हुए पानी पर पाकिस्तान से समझौता किया। कांग्रेस के शासन में हर बार भारत को नीचा दिखाने का काम हुआ।
नेहरू ने जो समझौता किया उसी के अनुसार हमारी रावी, व्यास और सतलुज नदी का पानी पाकिस्तान जा रहा है। शेखावत ने कहा कि एक ओर भारत में पेयजल का अभाव रहा तो वहीं नेहरू जी ने हमारी नदियों का पानी पाकिस्तान को देने का समझौता किया। लेकिन अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में भाजपा की सरकार है। ऐसे में भारत की नदियों का पानी पाकिस्तान न जाए इस पर काम किया जा रहा है। अभी तक जो पानी पाकिस्तान जा रहा है उसे अब भारत के नागरिकों के काम में ही लाया जाएगा। शेखावत ने बताया कि पीएम मोदी की महत्वकांक्षी नल से जल योजना में पिछले पांच वर्षों में देश में 14 करोड़ 29 लाख घरों तक पानी पहुंचाया गया है। जबकि 2014 से पहले मात्र तीन करोड़ 23 लाख घरों तक ही नल से जल पहुंच रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कितनी तेज गति से काम हो रहा है।
शेखावत ने इस बात पर अफसोस जताया कि राजस्थान में कांग्रेस शासन की वजह से नल से जल योजना पर काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को पश्चिम बंगाल के मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया। नल से जल योजना में सबसे फिसड्डी राज्य पश्चिम बंगाल और राजस्थान हैं। गहलोत को अपने इस पाप की सजा मिल चुकी है और राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई है। शेखावत ने कहा कि हमने अपने संकल्प के अनुरूप ईआरसीपी पर मध्यप्रदेश से समझौता किया और यमुना नदी का पानी शेखावाटी क्षेत्र में लाने के लिए हरियाणा से समझौता किया है। जब मध्य प्रदेश और हरियाणा से पानी मिलेगा तो नल से जल योजना की क्रियान्विति भी तेजी से होगी। ईआरसीपी में प्रदेश के 21 जिलों को सिंचाई और पेयजल का पानी मिलेगा। जबकि हरियाणा से ताजेवाला हैडवर्क्स से 577 एमसीएम पानी राजस्थान को मिलने लगेगा।
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमारी गंगा नदी सबसे ज्यादा प्रदूषित थी। लेकिन पीएम मोदी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट की घोषणा की और आज गंगा नदी देश की सबसे स्वच्छ नदी बन गई है। असल में यह एक नदी नहीं बल्कि हमारी धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई नदी है। पीएम मोदी ने देशवासियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए ही गंगा नदी पर काम किया। आज गंगा में परिवहन के लिए जहाज भी चल रहे हैं। शेखावत ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उसी की वजह से इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों को 400 सीटों मिलेंगी। जहां तक मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है तो भाजपा में हर कार्यकर्ता की भूमिका संगठन तय करता है। लेकिन मैं चाहता हूं कि तीसरी बार जोधपुर से ही चुनाव लड़ू।

एस पी मित्तल

वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...