अजयमेरु प्रेस क्लब की मानद सदस्य, पूर्व राज्यमंत्री और अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राजनीति में रहते हुए उन्होंने अपने जीवन में राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक सम्बन्ध बनाए हैं। यही पारिवारिक सम्बन्ध उनकी राजनीतिक सफलता का राज है।
वह बुधवार को अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों से रूबरू थीं। उन्होंने याद दिलाया कि सन 2000 के दौरान एक दुबली पतली लड़की ने राजनीति में कदम रखा। इन 23 सालों में पार्षद से सभापति होते हुए पहले विधायक और बाद में राज्यमंत्री तक पहुंचने का अवसर मिला। यह सब जनता के स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम ही है।
इसी दौरान वह अतीत में खो गईं और याद दिलाया कि नगर परिषद के सभापति पद पर रहते हुए उन्होंने कैलाश सत्यार्थी के बचपन बचाओ आंदोलन के बैनर तले निकली शिक्षा यात्रा में भाग लिया और उस कार्यक्रम ने उनको एक खास पहचान दिलाई। गौर तलब है कि उस समय श्री सत्यार्थी को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला था। इसी यात्रा के बाद देश को शिक्षा का मूल अधिकार मिला। बीते पलों को याद करके वह एक बार भावुक भी हो गईं।
मानद सदस्य के रूप में उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि नामांकन दाखिल करते समय क्लब के ज्यादा से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहेंगे तो उनका मनोबल बढ़ेगा। वह शुक्रवार , 3 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
इससे पहले क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ . रमेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया। क्लब की पूर्व महासचिव सुमन शर्मा और डॉ.रशिका महर्षि ने श्रीमती भदेल को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने किया।
इस कार्यक्रम में सत्यनारायण जाला, अकलेश जैन, हरीश वरयानी, सुदेश शर्मा, सूर्य प्रकाश गांधी, बसंत भट्ट, कमल वरयानी, जी.एस.विर्दी, जगदीश मूलचंदानी, अनिल गुप्ता, फरहाद सागर, सैय्यद मोहम्मद सलीम, मुकेश परिहार, अशोक कुमार शर्मा, बालमुकंद चौरसिया, सुशील कुमार बंसल , कृष्ण गोपाल पाराशर भी उपस्थित रहे।