300 किलो का दैत्य नदी से चुपचाप बाहर निकला, ऊंट पर किया हमला, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने कैद किया

0
(0)

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ऊँटों की टोली नदी के नजदीक पेट भर रही थी। इसी दौरान एक मगरमच्छ ने पानी से निकल कर ऊँट पर हमला कर दिया। इस शानदार पल को एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया।

राजस्थान के कोटा जिले से होकर निकलने वाली चंदलोई नदी का शानदार वीडियो सामने आया है। करीब दस फीट लंबा और तीन सौ किलो का दैत्य…नदी से निकलकर एक ऊँट पर हमला करता दिख रहा है। हांलाकि ऊँट इस हमले में बच गया और वहां से भाग गया, नहीं तो मगरमच्छ का निवाला बनना तय था। इस वीडियो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने। वीडियो बुधवार दोपहर का है और अब सोशल मीडिया पर आ गया है।

कोटा में इसलिए मगरमच्छ ने किया ऊटों पर हमला
दरअसल जिस चंदलोई नदी की बात हो रही है यह नदी चंबल नदी में जाकर मिलती है। इस दौरान कई गावों से होकर यह नदी गुजरती है। गावों के आसपास शिकार मिल जाता है इसलिए नदी में हजारों की संख्या में मगरमच्छ हैं। ये अक्सर जानवरों और इंसानों को निवाला बनाते हैं और उन पर हमला कर देते हैं। जिस समय प्रजनन का समय होता है उस समय तो ये और ज्यादा खूंखार हो जाते हैं। इसलिए आसपास के ग्रामीण भी इस दौरान पानी लेने वहां नहीं जाते।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने रिकॉर्ड किया शानदार वीडियो
वीडियो बनाने वाले आदिल सैफ का कहना था कि वे लोग बुधवार दोपहर हनुमंत खेड़ा इलाके में नदी के पास बैठे थे। कुछ फीट दूरी पर मगरमच्छ दिख रहे थे। अचानक एक मादा मगरमच्छ नदी से बाहर निकली और वहां पर पेडों की पत्तियां खा रहे एक ऊँट पर हमला कर दिया। ऊँट के पैरों पर मगरमच्छ के दांत लगे तो उंट जान बचाकर वहां से भागा। हरियाली होने के कारण बडी संख्या में आसपास के उंट इन दिनों नदी के आसपास पेड़ पौधों की पत्तियों से अपना पेट भरते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस जगह पर ऊँट थे संभव है कि उस जगह पर मादा मगरमच्छ ने अंडे दिए हों…और उनके बचाव के लिए ऊँट पर हमला किया हो।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment