जोधपुर में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए माथुवाड़ा के वीर सपूत मगरे का लाल वीर हुतात्म गोपाल सिंह जी फौजी साहब की अंतिम दर्शन यात्रा आज जोधपुर से ब्यावर दोपहर 01:30 बजे और 2:30 भीम और 3 बजे टॉडगढ़ होते हुए माथुवाड़ा पहुंचेगी।
तिरंगे में लिपटे मगरे की वीर परंपरा के वाहक फौजी साहब गोपाल सिंह जी माथुवाड़ा को मगरे की एक वीर को विदाई देने की परंपरा को निभाने पहुंचे। जब तक सूरज चांद रहेगा गोपाल भाई का नाम रहेगा।
तिरंगे में लिपटा आया देखो
वीरगति हो मगरे का लाल
अमर रहेगी हर एक कहानी
फौजी साहब आपकी वो जिंदादिल जुबानी
मगरे का एक लाल आज माँ भारती की सेवा में अपने सर्वस्व समर्पण कर गया। गोपाल भाई साहब निवासी माथुवाडा (टाडगढ) आपकी जिंदादिली भुलाए नहीं भूली जा सकती।