खाते में आ गए 18 लाख रु., पर फोन आते उड़े होश
जोधपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को बैठे बैठाए बैंक खाते में 18 लाख रुपए डिपाजिट हो गए। शख्स ने भी बिना बताए पूरे पैसे उड़ा दिए लेकिन तभी बैंक से बुलावा आया तो उड़ गए। अब बैंक अधिकारियों में मचा हड़कंप गया।
हनुमानगढ़ शहर से खबर है। शहर के एक गांव में रहने वाला एक युवक कुछ दिन पहले मोबाइल फोन पर इंटरनेट सर्फिंग कर रहा था कि इस दौरान उसके पास एक मैसेज आया। मैसेज पढ़कर वह झूम उठा। उसने परिवार में किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं दी। सीधा एटीएम गया और बैलेंस चैक किया तो पता चला कि उसके खाते में 18 लाख रुपए से ज्यादा पैसा आया है। उसने पैसा खर्च करना भी शुरू कर दिया। पूरा पैसा खर्च हो जाने के बाद उसे बैंक वालों ने बुला लिया। पता चला कि यह पैसा गलती से उसके पास आ गया था। मामला बढ़ा तो अब बैंक अधिकारियों की भी क्लास लग रही है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जोधपुर के परिवार की राहत राशि हनुमानगढ़ शहर निवासी के खाते में जमा हुए
दरअसल यह पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित भूंगरा गांव में पिछले साल दिसम्बर में हुई गैंस कांड त्रासदी से जुड़ा हुआ है। भूगरा गांव में आठ दिसम्बर को बारात रवाना होने से पहले आई सलेंडर फटे। उसके बाद तीस लोगों की मौत हो गई। पचास लोगों को आजीवन के जख्म मिले। सरकार ने इस त्रासदी में पीडित परिवार के लिए ही करीब 18 लाख 60 रूपए की राशि दो परिवारों के लिए भेजी थी। लेकिन यह राशि बैंक खाते की एक डिजिट गलत हो जाने पर हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना इलाके में रहने वाले दिनेश नाम के युवक के खाते में चढ़ गई।
युवक ने बिना बैंक को जानकारी दिए उड़ा दिए लाखों रुपए
दिनेश ने भी बिना कोई जानकारी जुटाए यह पैसा खर्च करना शुरू कर दिया। कुछ पैसा उसने अपने पिता की बीमारी में लगा दिया तो कुछ पैसा अपने काम में ले लिया। लगभग पूरा पैसा उसने खाते से निकाल लिया और अपने कुछ दोस्तों को भी उधार दे दिया। मामला आगे बढ़ा, पीड़ित परिवार जोधपुर में जिला प्रशासन के पास पहुंचा। वहां से जांच शुरू की गई और जांच आगे बढ़ते बढ़ते हनुमानगढ में रहने वाले दिनेश तक आ गई।
दिनेश को जोधपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुलाया तो उसने कहा कि वह जल्द ही पैसा लौटा देगा। पैसा कैसे देगा…. इस बारे में उसने जानकारी नहीं दी। यह लापरवाही मरूधरा ग्रामीण बैंक के कार्मिकों की लापरवाही से होना सामने आया है। फिलहाल जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।