एसबीआई बैंक का शेयर तगड़ा मुनाफा

0
(0)

एक्सपर्ट्स ने दिया 700 रुपए का टारगेट

स्टेट बैंक आफ इंडिया के शेयर को एक्सपर्ट्स ने खरीदने के सलाह दी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंक की मजबूत बैलेंस शीट और शानदार तिमाही नतीजे रहे हैं। बैंक के हेल्दी आउटलुक की वजह से कई ब्रोकरेज फर्म रइक के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया के शेयर को एक्सपर्ट्स ने खरीदने के सलाह दी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंक की मजबूत बैलेंस शीट और शानदार तिमाही नतीजे रहे हैं। बैंक के हेल्दी आउटलुक की वजह से कई ब्रोकरेज फर्म रइक के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। फिलहाल ये शेयर 564 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये शेयर अगले एक साल में 700 रुपए के लेवल को पार कर सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स के मुताबिक, एसबीआई का शेयर 25 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर के लिए 700 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। बता दें कि बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होने के साथ ही एसेट क्वालिटी भी बेहतर स्थिति में है।  पिछले 20 सालों में सबसे कम है। बैंक का बेड लोन भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

चौथी तिमाही के नतीजे रहे शानदार
स्टेट बैंक आफ इंडिया के चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के नतीजे शानदार रहे हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा 83% बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान एसबीआई का मुनाफा 83.18% बढ़कर 16,694 करोड़ रुपए रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 9,113 करोड़ रुपए रहा था।

629 रुपए है रइक का 52 वीक हाई
एसबीआई के शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 629 रुपए हैं। वहीं 52 वीक लो लेवल 444 रुपए है। बैंक का मार्केट कैप 5,03,615 करोड़ रुपए है। ढए की तुलना में अर्निंग पर शेयर भी शानदार है। वहीं बुक वैल्यू पर शेयर 371.08 है।

एसबीआई यूनो ऐप के 14.3 करोड़ डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटली भी एसबीआई बैंक काफी मजबूत है। बैंक का ऐप नए रिकॉर्ड बना रहा है। एसबीआई के 14.3 करोड़ डाउनलोड और 6 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में 24,300 करोड़ के 13.9 लाख डिजिटल लोन को मंजूर किया।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment