बरेली। छात्रा द्वारा बात ना करने से परेशान उसका प्रेमी सीधे कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और वहां खड़े होकर सीधे एलान करने लगा कि अगर उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करेगी तो बह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेगा।
कानपुर में एक ही मोहल्ले के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका के बीच कक्षा नौ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में लगातार फोन पर बातचीत और चैट होती थी। एक दिन प्रेमी ने छात्रा को डांट दिया जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। नाराज हुई प्रेमिका ने अपने प्रेमी का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। छात्रा के प्यार में पागल उसका प्रेमी कानपुर से फरीदपुर में एक फामेर्सी कॉलेज में पहुंच गया। अपने साथ में एक लीटर पेट्रोल बोतल में भरकर ले गया। कॉलेज की चौथी मंजिल पर प्रेमी चढ़ गया। चौथी मंजिल पर कई घंटे उसने ड्रामा किया और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। फार्मेसी के अन्य छात्रों एवं स्टाफ में उसे पकड़ लिया वहीं छात्रों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
कानपुर के मोहल्ला श्याम नगर थाना चकेरी निवासी योगेश यादव व मोहल्ले की ही रहने वाली लड़की एक ही स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ते थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। लड़के ने इंटर तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और दूध डेयरी का काम घर वालों के साथ करने लगा। वहीं छात्रा के पिता ने उसका एडमिशन फरीदपुर के एक फामेर्सी कॉलेज में डी फार्मा में करा दिया। जिसके बाद दोनों दूर रहने लगे लेकिन इस दौरान भी दोनों में फोन पर बातें एवं चैट और वीडियो कॉलिंग होती थी।
विगत मंगलवार दोपहर 3:00 बजे लड़के ने अपनी प्रेमिका को फोन किया तो उसका फोन उठा नहीं जिसके बाद लड़के ने लगभग छह बार कॉल की फिर भी फोन नहीं उठा। थोड़ी देर बाद फामेर्सी की छात्रा ने कॉल बैक की तो उसके प्रेमी ने फोन ना उठाने का कारण पूछा जिस कारण दोनों में झगड़ा हो गया। छात्रा ने लड़के का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
छात्र से बात ना होने के कारण लड़का बुधवार सुबह करीब सात बजे कानपुर से सीधे फामेर्सी कॉलेज पहुंच गया। अपने साथ में एक लीटर पेट्रोल की बोतल भी बैग में रख कर लाया था। लड़के ने छात्रा से बात करने का प्रयास किया लेकिन छात्रा ने उससे कोई बात नहीं की। उसके बाद कॉलेज के अन्य छात्रों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह पीटा।
छात्रा द्वारा बात ना करने से परेशान उसका प्रेमी सीधे कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और वहां खड़े होकर सीधे एलान करने लगा कि अगर उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करेगी तो बह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेगा। आरोपी आशिक ने करीब पांच घंटे कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
डरी सहमी छात्रा चीखने चिल्लाने लगी, उसे स्टाफ ने समझा कर शांत कराया और आरोपी से बचाकर छात्रा को फैकल्टी के आॅफिस में बैठाए रखा। नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस बुलाकर आरोपी को बमुश्किल छत से उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।