बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरूआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 195.45 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड हाई 63,523.15 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.15 (0.21%) अंकों की मजबूती के साथ 18,856.85 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान ब्लू डार्ट के शेयरों में 7% की बढ़त जबकि पावर ग्रिड के शेयरों में 4% की बढ़त दर्ज की गई है। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत हुई और थोड़ी ही देर में सेंसेक्स अपने आॅल टाइम हाई को पार कर 63588 का लेवल तक पहुंच गया। निफ्टी भी 18850 के पार पहुंचकर अपने रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा। हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी पर फिर यह संभला और हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 82.03 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरूआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 260.61 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,588.31 अंक पर था। पिछले साल एक दिसंबर को सेंसेक्स 63,583.07 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,49,069.63 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स ने ऐसे पूरा किया नए आॅल टाइम हाई का सफर
वर्ष 2014 से अब के तक के सेंसेक्स के सफर की बात करें तो जनवरी 2014 में जो सेंसेक्स 21,222.19 के लेवल पर था वह 2023 में अपने आॅल टाइम हाई 63588.31 के लेवल तक पहुंच चुका है। सेंसेक्स का पिछला आॅल टाइम हाई 63,583.07 था, जिस लेवल पर यह दिसंबर 2022 में पहुंचा था।
निफ्टी भी आल टाइम हाई के करीब पहुंचा
बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद 50 शेयरों का निफ्टी इंडेक्स 40.15 (0.21%) अंक उछलकर 18,856.85 के लेवल पर बंद हुआ। एक दशक पहले जो निफ्टी 6000 का स्तर भी हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था वह अब एक बार फिर अपने आल टाइम हाई 18885 के करीब पहुंच गया है। पिछले एक दशक के दौरान निफ्टी 211% की आश्यचर्यजनक वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2022 में मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितताओं और जियोपॉलिटिकल तनावों के कारण बाजार में आए उठा-पटक के बावजूद भारतीय बाजार ने अपने समकक्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और आॅलटाइम हाई का आंकड़ा छू लिया। जानकारों का मानना है कि वर्ष 2030 तक निफ्टी ऊंचाईयों को हासिल करते हुए 50,000 का आंकड़ा छू सकता है।