10 साल की लड़की के गजब हैं ठाठ-बाट
लंदन। जिस उम्र में बच्चे जोड़, घटाना, गुणा-भाग सिखते हैं, गुड्डे-गुड़ियों से खेलते हैं, कार्टून देखते हैं, उस उम्र में एक बच्ची गजब की ठाठ-बाट वाली लग्जरी लाइफ जीती है। 10 साल की उम्र में ही उसके पास 3 करोड़ की कार है और 61 लाख की ड्रेस वो पहनती है। इतना ही नहीं 11 लाख का पर्स लेकर भी चलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्ची का नाम मू एब्राहम है। उसके पास हर वो चीज उपलब्ध है, जिसकी कल्पना भी मुश्कल है। वह बेहद आलीशान जिंदगी जीती है।
करोड़ों की गाड़ी, आलीशान है जिंदगी
10 साल की मू एब्राहम के पास डिजाइनर कपड़े से लेकर बैग्स और महंगी-महंगी गाड़ियां हैं। सोशल मीडिया पर इसकी जिंदगी को देख हर कोई हैरान रह जाता है। भले ही उसकी उम्र इतनी छोटी है लेकिन उसके शौक काफी महंगे हैं। जब भी वह बाहर निकलती है तो सिर से लेकर पांव तक डिजाइनर लेबल्स उसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। डायमंड की ज्वेलरी जैसे लग्जीरियस ब्रांड्स उसके लिए मानो बहुत ही आम बात है। वह लग्जरी कार से चलती है। इस कार को उसके हिसाब से डिजाइन किया गया है। हालांकि 18 साल पूरे होने तक वह कार चला नहीं सकती है।
61 लाख की ड्रेस पहनती है 10 साल की बच्ची
मू एब्राहम का एक वीडियो टिकटॉक पर आया था, जिसमें उसने एक ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 61 लाख रुपए बताई गई है। उसके पास 11 लाख का पर्स और 4 लाख का नेकलेस भी था। जब उसकी मां से पूछा गया कि क्या उसकी बच्ची बिगड़ैल है, तो उन्होंने इसका जवाब ना में देते हुए कहा कि ना ही उनकी बच्ची बिगड़ी है और ना ही उसके हर शौक पूरे होते हैं।
10 साल में इतनी अमीर कैसे
बता दें कि मू एब्राहम के पैरेंट्स काफी रिच हैं। जिनका नाम एडम और एमिली है। लंदन में उनका लग्जरी चीजों का एक स्टोर है। बच्ची के पिता बताते हैं कि वे खुद भी अरबपति हैं। उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली है। लेकिन मू के सारे खर्चे वही उठाते हैं। इस बच्ची को लंदन फैशन वीक में रैंप वॉक में भी देखा गया था। वह अपनी मां की तरह की बिजनेस वुमन बनना चाहती है।