सड़क से लेकर घरों तक भरा पानी
राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का भयंकर असर देखने को मिला है। तूफान के कारण राज्य के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। बारिश का पानी सड़कों से लेकर घरों तक में भर गया है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। भारी बारिश के कारण निचले स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। वहीं अजमेर में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया। लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला है। बता दें कि इन दिनों राजस्थान गर्मी के कारण तपता था लेकिन बिपरजॉय तूफान ने राज्य के कई इलाकों के मौसम को बदल दिया है।
अजमेर में बहुत खराब स्थिति रही। अजमेर के आनासागर लेक पहले ही पूरी तरह से भरा हुआ था और कल बारिश आने के कारण बहुत खराब स्थिति हो गई। मेन रोड पूरी तरह बंद था खतरनाक पानी था। कुछ शहर के माने जाने आदमी के कारण ऐसा हुआ जो आनासागर को खाली करना नहीं चाहते चाहें दुनियां मर जाए। इन्होंने आनासागर को अपनी घर को जागिर समझ लिया है इसलिए आनासागर को ही बेच दिया और बीच में टापू बना दिया और उसकी रजिस्ट्री भी करवा दी।
अजमेर की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है सिर्फ राजनीति के कारण। आज जो पब्लिक ने सुबह उठा कर देखा है क्या हाल है शहर का। बहुत ही खराब था जहां जाओ रोड बंद पानी ही पानी। कोई पुलिस का बंदा नहीं रोड संभालने के लिए। वैसे रोज चालान करने के लिए पुलिस वाले खड़े रहते है पर आज कोई पुलिस वाला नहीं था। पब्लिक कितनी परेशानी का सामना किया है वो पब्लिक ही जानें।
कोई नेता आएं तो ढेर
हिल जाता है पर पब्लिक की परेशानी हो तो प्रशासन पुलिस सब सो जाते है। अजमेर का मेन आनासागर लिंक रोड की जो स्थिति थी उससे यह महसूस किया जा सकता है कि बाकी अजमेर की स्थिति क्या होगी। पूरा शहर पानी में डूबा हुआ था। कोई संभालने वाला नहीं था। कई जगह कारें बह गई। कई जगह आदमी गाड़ी के साथ बह गया। पर क्या करें हमारा प्रशासन ही ऐसा है।