अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि रथ यात्रा के दौरान एक इमारत की बालकनी गिर गई जिसमें करीब 11 लोग घायल हो गए। जर्जर मकान को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, रथ यात्रा के मार्ग में एक इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा धराशाई हो गया। इस दौरान कई लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए नीचे खड़े थे। श्रद्धालुओं पर बालकनी की हिस्सा गिरने से भगदड़ मच गई। इस घटना में तीन बच्चों समेत 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।