एबीपी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत को भारत-24 चैनल में लाना सीईओ जगदीश चन्द्र की जादूगरी है

0
(0)

एबीपी न्यूज की तेज तर्रार एंकर रुबिका लियाकत अब राष्ट्रीय न्यूज चैनल भारत-24 में नजर आएंगी। रुबिका ने इस चैनल में वाइस प्रेसीडेंट का पद संभाल लिया है। एबीपी न्यूज की एंकर शिखा ठाकुर पहले ही भारत-24 में आ चुकी हैं। जैसे-जैसे भारत-24 का क्रेज बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अन्य चैनलों के एंकर, पत्रकार, प्रोग्रामर आदि स्टाफ आकर्षित हो रहा है। जमे जमाए चैनलों से स्टाफ को तोड़कर लाने में भारत-24 के एडिटर इन चीफ और सीईओ जगदीश चन्द्र की जादूगरी है। आईएएस की नौकरी छोड़कर मीडिया में आए जगदीश चन्द्र के हाथों पर सफलता की लकीरें खींची हैं। पहले ईटीवी फिर जी तथा अब राजस्थान का फर्स्ट इंडिया और राष्ट्रीय न्यूज चैनल भारत-24 को संभाल रहे जगदीश चन्द्र ने थोड़े ही समय में राष्ट्रीय स्तर के मीडिया में अपनी जबर्दस्त पहचान बना ली है।

रुबिदा ने एबीपी को क्यों छोड़ा, इस विवाद में तो मैं कूछ नहीं लिखना चाहता, लेकिन जरूर कहना चाहता हूं कि रुबिका लियाकत देश के चुनिंदा एंकरों में से एक है। रुबिका की पत्रकारिता के चाहने वाले करोड़ो दर्शक हैं। स्वभाविक है कि ऐसे दर्शक एवं भारत-24 पर रुबिदा को देखना पसंद करेंगे। इससे भारत-24 की लोकप्रियता और बढ़ेगी। भारत-24 को देश के सभी सैटेलाइट प्लेटफार्म का दावा किया जा सकता है। टाटा स्काई पर 531, डिश टीवी पर 667, एयरटेल पर 373, जीओ टीवी पर 318, रेडीएंट पर 308, आरएप पर 109, सीता हेथवे पर 312 नम्बर पर देखा जा सकता है।

मौजूद समय में आज तक पर ब्लैक एंड व्हाइट प्रोग्राम प्रस्तुत कर रहे सुधीर चौधरी ने जब जी न्यूज को छोडा था तब भी चर्चा थी कि सुधीर चौधरी भारत-24 में आएंगे। चैनल के सीईओ जगदीश चन्द्र ने चौधरी से मुलाकात भी की। लेकिन तब तक सुधीर चौधरी आजतक के हवाई जहाज में बैठ चुके थे, लेकिन तब भी कोई नाराजगी दिखाने के बजाए जगदीश चन्द्र ने कहा सुधीर चौधरी तो न्यूज चैनलों के अमिताभ बच्चन है। अपने प्रतिद्वंदी की प्रशंसा करने के लिए भी हौंसला और अक्ल चाहिये।

जगदीश चन्द्र भले ही अमिताभ बच्चन को लाने में विफल रहे हों, लेकिन न्यूज चैनलों की ऐश्वर्या को तो ले ही आएं हैं। जगदीश चन्द्र की दिल्ली में उपस्थिति से राष्ट्रीय मीडिया को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान जैसे स्टार एंकर कहा चले जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। जब किसी चैनल से स्टार पत्रकार बाहर आता है तो चैनल को तो नुकसान होता ही है साथ प्रतिद्वंदी चैनल को लाभ पहुँचता है। एबीपी माने या नहीं, लेकिन रुबिका लियाकत की लोकप्रियता का लाभ भारत-24 को मिलेगा ही।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment