जैसलमेर में गाड़ी को रोक बदमाशों ने की फायरिंग

0
(0)
पुरानी रंजिश के चलते की वारदात

जैसलमेर के रामगढ़ क्षेत्र में एक गाड़ी को ओवर टेक करके उसे रुकवाकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना मोकला -सुलताना मार्ग की हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। रामगढ़ पुलिस टीमें गठित कर जांच में जुट गई हैं।

आमतौर पर शांत कहे जाने वाले जिले जैसलमेर में अब अशांति के बादल मंडराने लगे हैं। बीते समय में ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जो जैसलमेर जिले की छवि बिगाड़ रही हैं। ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग का है। घटना सोमवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। जब एक स्कॉर्पियो को बिना नंबर की गेटवे गाड़ी ने ओवर टेक कर रोका और उसमें से उतरे एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। हमला होता देख स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी को थोड़ा पीछे लेकर भगा दी। उसके बाद हमलावर गेटवे गाड़ी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीड़ित बाबूराम जाट निवासी मोहनगढ़ ने रामगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है। बाबूराम ने अपनी शिकायत में बताया कि वे बलवीर पूनिया की माता की शोक सभा में शामिल होकर जैसलमेर से वापस पीटीएम जा रहे थे। मोकला से 10 किलोमीटर दूर सुल्ताना सडक मार्ग पर पीछे से आई गेटवे गाड़ी ने ओवर टेक कर रास्ता रोका। गेटवे गाड़ी से उतरे दीपेन्द्र सिंह निवासी अजुर्ना ने उस पर फायर कर दिया।

हमला होते देख बाबूराम ने अपनी गाड़ी को पीछे कर भगाया। जिससे उसकी जान बच सकी। बाबूराम की रिपोर्ट पर रामगढ़ पुलिस ने दीपेन्द्र सिंह और 4-5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पुरानी रंजिश में वारदात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबूराम जाट पर पुराने रंजिश के चलते हमला किया गया था। बाबूराम के रिश्तेदार भारमलराम के साथ दुकान के विवाद को लेकर दीपेन्द्र सिंह, पूर्ण सिंह, अमृत सिंह, जोगेन्द्र सिंह और जीतू सिंह द्वारा मारपीट की गई थी। जिसका केस मोहनगढ़ थाने में दर्ज है। उस मामले में 5 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment