65 साल का आरोपी मकान मालिक
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 65 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी द्वारा 11 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। विजय नगर पुलिस ने रिटायर्ड क्राइम ब्रांच सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ 11 वर्षीय किराएदार के साथ रेप करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है।
मप्र के इंदौर में नाबालिग से रेप, आरोपी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी
विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, आरोपी शनिवार (17 जून) को कृष्णाबाग कॉलोनी में अपने दूसरे घर पर पहुंचा था। यह घर उसने किराए पर दिया है। घटना के समय पीड़ित नाबालिग लड़की अपनी 5 साल की बहन के साथ घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। यह देखकर आरोपी ने पीड़िता को चाय बनाकर लाने को कहा।
पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, जब पीड़ित किचन में चाय बनाने गई, तो आरोपी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद बच्ची को रोता-बिलखता छोड़कर भाग गया। डरी-सहमी बच्ची रोते हुए किसी तरह अपनी पड़ोस की बुआ के पास पहुंची। वहां उसने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पड़ोसिन ने फोन लगाकर उसके मां-बाप को घटना के बारे में बताया।
इंदौर में नाबालिग से रेप, मप्र में बाल अपराध
पुलिस के मुताबिक परिजन पीड़ित नाबालिग को शनिवार रात थाने लेकर आए थे। वहां पूछताछ के बाद रिटायर्ड एसआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पकड़ने पुलिस ने टीम बनाई है। हालांकि जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो वहां नहीं था। आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित नाबालिग के पिता एक ट्रैवल कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां ब्यूटी पार्लर में काम करती है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के रिटायर होने से पहले उसका ट्रांसफर ट्रैफिक डिपार्टमेंट में हो गया था।