सलमान खान के शो में किया खुलासा
बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर रही हैं। पूजा का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शराब से लत कैसे छुड़ाई।
सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी की शुरूआत हो चुकी है और शो शुरूआत से ही चर्चा में है। शो से हाल ही में पुनीत सुपरस्टार को आउट कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ पैनल का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट 13वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल हुईं। शो में पूजा भट्ट बड़ी बेबाकी से पेश आ रही हैं और वे अपने जीवन की डार्क साइड के बारे में बात करने से हिचक नहीं रहीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने शराब से छुटकारा पाया।
कॉमेडियन सायरस बरूचा समेत अन्य साथी कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान पूजा भट्ट ने अल्कोहलिज्म से अपनी लड़ाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि- मुझे ड्रिंकिंग प्रॉब्लम थी। मैंने अपने इस एडिक्शन को भांपा और ये निर्णय लिया कि मैं शराब पीना छोड़ दूंगी। समाज ने पुरुषों को लाइसेंस दिया है कि वे शराब की लत और उससे बाहर निकलने के बारे में बातें करते हैं। लेकिन महिलाएं ना तो इस देश में खुले में शराब पीती हैं और ना तो इसकी लत के बारे में खुलकर बातें करती हैं।
मैं बिना किसी झिझक के पीना पसंद करती थी। जब मैं शराब की लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही थी उस दौरान मैंने ये फैसला लिया कि जब मैं खुले तौर पर शराब पीती हूं तो इसकी लत से छुटकारे का जिक्र भी मैं खुले तौर पर करूंगी। मैं अपनी इस लत से छुटकारा पाने की बात को सभी से शेयर करना चाहती थी। लोग मुझे जब उस समय अल्कोहलिक बुलाते थे तो मैं उन्हें करेक्ट करती थी और कहती थी कि मैं एक रिकवरिंग अल्कोहलिक हूं।
7 साल पहले छोड़ दी शराब
पूजा भट्ट आज 51 साल की हैं और एक्ट्रेस के मुताबिक जब वे 44 साल की थीं उस दौरान उन्होंने शराब की लत से छुटकारा पा लिया था। अब एक्ट्रेस इससे दूरी बनाकर रखती हैं। पूजा भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं और बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके पिछले कुछ रोल्स की बात करें तो वे बॉम्बे बेगम्स, सड़क 2 और चुप जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।