तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संवाद कार्यक्रम में हर पल राज्य के विकास के पहलुओं पर बात हो रही है। इसमें देश की चर्चित हस्तियां अपनी बात रखेंगी। समापन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।
आज हम पांच सबसे मजबूत देशों में से एक हैं-भट्ट
अगले 25 वर्ष में क्या हम आत्मनिर्भर हो जाएंगे? इस सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज हम पांच सबसे मजबूत देशों में से एक हैं और आने वाले समय में हम यकीनन एक नंबर होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है। वो यही बताती है कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
वीरेंद्र सहवाग ने गाया गाना
वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने पूछा कि वीरू पाजी गाना गाते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए, हम लोगों के लिए नहीं गा सकते हैं क्या? तभी संवाद के मंच से वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जी बिल्कुल। उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ का गाना गया है। चला जाता हूं, किसी की धुन में धड़कते दिल के, तराने लिए मिलन की मस्ती, भरी आंखों में…
मैंने फार्म भरा था लेकिन मैं सेलेक्ट नहीं हुआ-सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वैसे मैं अब अपना समय अपने बच्चों को देना चाहता हूं। मैंने इतने साल क्रिकेट को दिए है, तब मैंने अपने परिवार को समय नहीं दिया। अब मैं अपने बच्चों को समय देना चाहता हूं। अब मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के कहने पर मैंने उस वक़्त कोच के लिए फार्म भरा था, लेकिन मैं जानता था कि मेरा नहीं होगा।
सहवाग ने बच्चों को दिया ये संदेश
वीरेंद्र सहवाग ने संवाद में आए बच्चों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में कोई शॉर्टकट नहीं है। जैसे आप स्कूल जाते हैं। वहां आप आठवीं के बाद सीधा कॉलेज नहीं जा सकते हैं, आपको नौंवी, दसवीं, 11वीं और 12वीं पास करनी ही होगी। स्पोर्ट्स भी ऐसा ही है, यहां भी कई साल लगते हैं। बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ती है परफेक्ट होने में। मेहनत आपके हाथ में है। स्किल इंप्रूव करना आपके हाथ में है। कोई न कोई हर किसी को देख रहा होता है। मैंने कई मौकों पर अच्छा परफॉर्मेंस किया और आगे बढ़ता चला गया।