अमीषा पटेल के गिरफ्तारी वारंट

0
(0)

ढाई करोड की ठगी ले डूब

अशोक शर्मा, पत्रकार, अजमेर

सन्नी देओल की अपार सफलता प्राप्त फिल्म गदर की नायिका अमीषा पटेल द्वारा रांची के एक शख्स को ढाई करोड रुपये का चूना लगाने के मामले में कोर्ट ने अमीषा पटेल के गिरफ्तारी वॉरंट जारी किये लेकिन तत्काल आत्मसमर्पण कर दिये जाने के बाद अमीषा को दस हजार के दो बेल बॉड पर इस शर्त के साथ जमानत दी कि वह 21 जून को पुन: सशरीर कोर्ट में हाजिर हो! सन 2017 में अमीषा पटेल की हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह से मुलाकात हुई, अमीषा ने उन्हें फिल्मों में पैसा लगाने का आफॅर दिया जिस पर अजय ने ढाई करोड रुपये अमीषा के खाते में जमा करा दिये, लेकिन न फिल्म बनी तथा न ही पैसे वापस हुए।

अजय ने तकाजा किया तो अमीषा पटेल ने उन्हें एक चैक थमा दिया, लेकिन वह बैंक में बाउंस हो गया। फलस्वरूप अजय ने कोर्ट की शरण ली, कोर्ट ने अमीषा को अदालत में तलब किया, लेकिन वह नहीं आई, तब सिविल कोर्ट रांची के जज सीनियर डिविजन डी एन शुक्ला ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया परिणामस्वरूप अमीषा ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। यह है हमारी फिल्मी दुनिया; यहां ऐसे उल्लू बनाओ किरदार भरे पड़े हैं। दस दिन पहले ही एक फिल्म “टिप्पी” के लिए अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दीपक तिजोरी ने अपने फिल्म प्रोड्यूसर साथी मोहन पर दो करोड छ लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस ठोक दिया। मोहन ने शूटिंग के बहाने यह रकम ली, लेकिन शूटिंग नहीं की। पिछले महिने ही फिल्म निमार्ता बंटी वालिया पर ऋण लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ बंटी ने “लम्हा” फिल्म के लिए लोन लिया था।

एक महीने पहले ही मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम आयोजक प्रमोद शर्मा से एडवांस रकम ले ली थी, लेकिन वह कार्यक्रम के लिए नहीं पहुंची। लिहाजा प्रमोद ने सोनाक्षी पर केस दायर कर दिया। पिछले साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पर भी 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुनील गढवाल ने आलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया कि 20 दिन की शूटिंग के बाद आलिया से 53 लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन उसने 22 लाख रुपये लौटा दिये, शेष रकम डकार गई। आलिया के खिलाफ उज्जैन की अदालत में केस दर्ज कर लिया गया, आगे की कार्रवाई जारी है। तीन साल पहले बालाजी टेली फिल्म की मालकिन एकता कपूर सहित पांच लोगों पर बालाजी टेली फिल्म में नौकरी दिलाने के नाम पर 86 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ।

यह मुकदमा झारखंड की रानी सिन्हा ने दर्ज कराया। फिल्म कलाकार रणबीर सिंह आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके एक साथी कबीर अपने दौर के जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव की वर्ल्ड कप जीतने पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की एक फाइनैंस कंपनी से 15 करोड रुपये ले लिये मगर फिल्म नहीं बनाई, फलत: मुम्बई की अदालत में कबीर और रणबीर सिंह पर केस दर्ज हो गया। ऐसे ही “गैंग्स आफ वासेपुर ” फिल्म के कलाकार जीशान कादरी पर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ।

जीशान ने रांची की एक होटल “एवीएन ग्रैंड में छ लाख रुपये देकर कमरे बुक कराए, बाद में शेष राशि 29 लाख रुपये नहीं दिये। मामला रांची की कोर्ट में दर्ज करा दिया गया। यह भारत की फिल्म इंडस्ट्री है, यहां हर कोई हर किसी को मूर्ख बना रहा है, वह भी आज से नही, बरसों से। सुशांत सिंह राजपूत के केस को कौन भूल सकता है जिसे कई एक्ट्रेस ने बर्बाद किया। उसकी हत्या तक हो गई, लेकिन हत्यारे बेदाग बच गए। याद करें आज से 30-35 साल पहले एबीसीएल कापोर्रेशन लिमिटेड ने अपनी फिल्मों में काम देने के नाम पर तब चार-चार सौ रुपए के बैंक ड्राफ्ट बनवा कर देश के लाखों युवाओं से करोडों रुपए सूंत लिये थे। गिनती की दो-चार फिल्में बना कर एबीसीएल कापोर्रेशन कहां गई, किसी को पता नही चला।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment