अरनॉल्ट और मस्क अपनी फैमिली के क्लोज लोगों के साथ पेरिस में लंच के लिए गए थे। जिसकी तस्वीर बेटे अंटोनी अरनॉल्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के पेरिस में लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों को एक साथ देख कर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं, आनंद महिंद्रा ने भी एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी भी पूछ रही हैं कि एलन मस्क और अरनॉल्ट के लंच का बिल किसने भरा होगा? जाहिर है जब दुनिया के दो अमीर शख्स लंच पर गए हैं तो बिल किसने भरा होगा सवाल तो बनता ही है।
अरनॉल्ट और मस्क अपनी फैमिली के क्लोज लोगों के साथ पेरिस में लंच के लिए गए थे। जिसकी तस्वीर बेटे अंटोनी अरनॉल्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान मस्क की मां मेय मस्क और अरनॉल्ट के दो बेटे एंटोनी और एलेक्जेंडर भी लंच पर मौजूद थे।
आनंद महिंद्रा की पत्नी ने पूछा किसने भरा बिल?
टेस्ला के मालिक एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के लंच पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा की पत्नी ने बड़ा ही दिलचस्प सवाल किया है। आनंद महिंद्रा ने दोनों की तस्वीर और नेटवर्थ लिखते हुए ट्वीट किया कि उनकी पत्नी पूछ रही हैं कि दोनों के लंच का बिल किसने भरा होगा? दोनों के पास ही अपार संपत्ति है तो बिल किसने भरा होगा?
दोनों के पास है इतनी दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के उएड एलन मस्क के पास 236 मिलियन डॉलर और बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 234 मिलियन डॉलर नेटवर्थ है। दोनों की दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
इसलिए पेरिस में मिले दोनों
एलन मस्क पेरिस में वाइवा टेक्नोलॉजी कांफ्रेंस में पार्टिसिपेट करने गए थे। इसी दौरान वो बर्नार्ड अरनॉल्ट से भी मिले। इस एनुअल कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट आॅफिशियल स्पीकर थे। इनके अलावा फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन और मार्क बेनिओफ भी इस इवेंट के स्पीकर की लिस्ट में शामिल थे।