घर-पुल सब टूट रहे, मरने लगे लोग
जयपुर। बिपरजॉय गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से भारी बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कें नादियां बन गई हैं तो नदी के पुल-बांध टूटने लगे हैं।
चक्रवाती तूफान बिपरजाय राजस्थान में बिफर रहा है । राजस्थान का बाड़मेर जिला जहां 3 दिन पहले तक पानी की बूंद बूंद को लोग तरस रहे थे, वहां अब बाढ़ के हालात हैं। करीब 15 एमएम बारिश हो गई है और इस बारिश ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में आफत आन पड़ी है। बता दें कि टोंक में तेज हवाओं से मलबा गिरने से दो लोगों की मौत हुई है।