गुजरात में बिपरजॉय के तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में कहर बरपाने लगा हौ। बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर में बारिश कहर बनकर बरस रही है। आलम यह है कि कई ट्रेनें और फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है। हजारों लोग घर छोड़ चुके हैं।
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के बाद अब राजस्थान में पूरी तरह से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में शुक्रवार को इस तूफान की एंट्री हो गई। राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। केवल इतना ही नहीं तेज रफ्तार हवाओं के चलते पेड़ बिजली के पोल भी गिरने शुरू हो चुके हैं। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में आज और कल भी इस तूफान के असर से राजस्थान में बड़ा नुकसान होने की संभावना है।