सचिन पायलट के कार्यक्रम में गहलोत सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्री मौजूद रहे जिसको लेकर चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गहलोत के मंत्री ही सीएम अशोक गहलोत से नाराज है क्या? सचिन पायलट के कार्यक्रम में अशोक गहलोत के मंत्रियों की मौजूदगी को लेकर हो रही चर्चा हो रही है।
राजस्थान में कांग्रेस की मुश्किलों का हल निकालने के लिए पार्टी के सीनियर नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने आया नहीं है। वहीं सचिन पायलट के डोसा में हुए कार्यक्रम भी कुछ बड़ा ऐलान नहीं किया गया। दावा किया जा रहा था कि सचिन पायलट कार्यक्रम में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं पायलट के कार्यक्रम में गहलोत सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्री मौजूद रहे जिसको लेकर चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गहलोत के मंत्री ही सीएम अशोक गहलोत से नाराज है क्या? वहीं कांग्रेस की तरफ से इस पर कहा गया कि राकेश पायलट पार्टी के कद्दावर नेता थे. क्या कांग्रेस के विधायक अपने नेता का पुण्यतिथि में शामिल नहीं हो सकते हैं।