जूनागढ़। बीती रात अवैध दरगाह को लेकर लोगों की भीड़ ने जबरदस्त हंगामा किया है। भीड़ ने इस दौरान जमकर पथरबाजी की, असामाजिक तत्वों ने मजेवड़ी थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में डीएसपी, पीएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह को हटाने का नोटिस जारी होते ही मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध शुरू कर दिया। अब ये विरोध बवाल में तब्दील हो गया है। बीती रात अवैध दरगाह को लेकर लोगों की भीड़ ने जबरदस्त हंगामा किया है। भीड़ ने इस दौरान जमकर पथरबाजी की। जब पुलिस स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। असामाजिक तत्वों ने मजेवड़ी थाने पर हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और डीएसपी, पीएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 174 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इतना ही नहीं एक सरकारी वाहन को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। असामाजिक तत्वों ने एसटी बस पर भी पथराव किया, जिस कारण बस में बैठे यात्री घायल हो गए। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस हिंसा के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि देर रात पुलिस अवैध दरगाह निर्माण को हटाने के लिए पहुंची थी। जिसको लेकर पुलिस और समूह के बीच झड़प हुई, जिसके बाद मामला भड़क उठा।
प्रशासन ने दरगाह को दिया था अवैध निर्माण का नोटिस
प्रशासन ने मजेवाड़ी में स्थित एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की तरफ से प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं पहुंचा। ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला लिया, उसी दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है। इलाके में घटना के बाद से ही भारी तनाव है। वहीं घटना के बाद अब दरगाह से पांच दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।