शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 467 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई पर बंद, निफ्टी 18800 के पार

0
(0)

बाजार शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़िया खरीदारी के बाद बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 466.95 (0.74%) अंक चढ़कर 63,384.58 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 137.90 (0.74%) अंकों की मजबूती के साथ 18,826.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए
शुक्रवार को बाजार की जोरदार तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को शेयर बाजार में आईकेआईओ लाइटिंग के शेयरों की लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर दिनभर के कारोबार में इश्यू प्राइस की तुलना में 50% ऊपर तक उछले। बता दें कि बीते कल यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 62,917 अंकों के लेवल पर बंद हुआ हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे की मजबूती के साथ 81.94 रुपये (अस्थायी) के लेवल पर बंद हुआ।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
बता दें कि वैश्विक बाजारों की तेजी बीच भारतीय बाजार भी शुक्रवार हरे निशान पर खुले। इस दौरान सेंसेक्स में ऐसी मजबूती आई है कि यह आॅल टाइम हाई के करीब पहुंचकर रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 62,520.36 अंकों के लेवल पर पहुंचा। बता दें कि सेंसेक्स का आॅल टाइम हाई 63583.07 अंक है। इंडेक्स पिछले साल दिसंबर महीने में इस स्तर पर पहुंचा था। शुक्रवार को निफ्टी भी 137.90 अंकों की मजबूती के साथ 18,826 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में दो लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह 290.7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 292.7 लाख रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment