उदयपुर में बारिश व तूफान, तेज हवा

0
(0)
आज बिपरजॉय का असर बढने की संभावना, केसरियाजी में एक इंच बारिश

बिपरजॉय तूफान के गुजरात के कच्छ में जखौ तट से टकराने के बाद आगे बढ़ने का प्रभाव उदयपुर में दिखने लगा। रात को जिले में बारिश हुई तो सवेरे भी शहर सहित कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। रात से एकाएक मौसम बिगड़ा और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही आज सुबह से अभी तक तेज हवाएं चल रही है। ठंडी हवाओं व बारिश से मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग जयपुर केन्द्र ने आज उदयपुर-राजसमंद जिले में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

उदयपुर में आज हुई बारिश
उदयपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रात को तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। लोगों ने अपने आप को और घरों व बालकनी से सामान संभाला तो बाजार में खोमचे वालों से लेकर दुकानदारों ने अपने आप को संभाला। बारिश शुरू होने के साथ ही लोगों के मुंह से यह सुनने को मिला कि तूफान आ गया है। करीब 15 मिनट बाद बारिश थम गई और हवाएं तेज हो गई। रात भर ठंडी हवाएं चली। शहर के अलावा कुराबड़, लसाडिय़ा, सलूंबर आदि क्षेत्रों में भी रिमझिम बारिश हुई।

शुक्रवार सवेरे भी ठंडी हवाएं चल रही थी और आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। जिला प्रशासन पूरी निगरानी बनाए हुए है। सवेरे फतहसागर झील की पाल किनारे आए लोगों में भी तूफान को लेकर ही चर्चा थी। वहीं सिविल डिफेंस की टीमें भी संसाधन के साथ तैयार है।

उदयपुर में बदला मौसम
इधर, सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले के केसरियाजी (ऋषभदेव) में 24 मिलीमीटर (करीब एक इंच) बारिश हुई है। इसके अलावा सेमारी में 17 मिमी, गोगुंदा में 12 मिमी, जयसमंद में 9, केजड़ में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर मौसम विभाग ने चेतावनी में उदयपुर, राजसमंद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की चेतानी दी। साथ ही कहा कि आकाशीय बिजली के साथ तेज अंधड़ के बीच 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और ये गति बढ़ भी सकती है। इसी प्रकार 30 से 40 की गति से अंधड़ आने की संभावना जताई।

आज से आंगनवाड़ी केन्द्र बंद, शिविर स्थगित
चक्रवात के कारण उदयपुर जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 16 एवं 17 जून को अवकाश घोषित कर दिया है। उदयपुर जिले के किसी भी अधिकारी कार्मिक को 18 जून तक कोई अवकाश देय नहीं होगा तथा सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। तूफान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिले भर में 16-17 जून को होने वाले प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत कैम्प स्थगित कर दिए गए है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment