किन्नर आपको मालामाल बना सकता है ये अचूक उपाय

0
(0)

अगर आप अपने कैरियर और कारोबार में मनचाही सफलता या प्रगति नहीं हासिल कर पा रहे हों और आपकी सभी कोशिशें बेकार जा रही हों तो आपको बुधवार के दिन किन्नरों से जुड़ा ये अचूक उपाय एक बार जरूर आजमाना चाहिए।

सनातन परंपरा में सुख-समृद्धि और सौभाग्य को पाने के लिए न सिर्फ देवी-देवताओं की पूजा करने का बल्कि मानव मात्र की सेवा और उससे जुड़े दान का विधान बताया गया है। यह दान तब और भी ज्यादा शुभ और विशेष फलदायी हो जाता है जब यह किसी किन्नर को दिया जाता है। जी, हां वही किन्नर या फिर कहें ट्रांसजेंडर जो अक्सर चौराहों या ट्रेन आदि पर लोगों को मंगलकामनाएं देते हुए नजर आते हैं। आइए तमाम मांगलिक अवसर पर आपके अपनों की नजर उतारने और दुआएं देने वाले किन्नर से जुड़े अचूक ज्योतिष उपाय जानते हैं।

किन्हें करना चाहिए किन्नर को दान
हिंदू मान्यता के अनुसार जिस किन्नर का आशीर्वाद शीघ्र ही फलदायी माना गया है, उससे जुड़े उपाय उन लोगों को जरूर करना चाहिए जिनकी कुंडली में बुध कमजोर होकर उनके करियर और कारोबार में बाधक बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोगों को कुंडली में बुध को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन विशेष रूप से किसी किन्नर को कुछेक चीजों का दान जरूर करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन किन्नर को हरे रंग के कपड़े दान करने पर सुख-सौभाग्य और मूंग या चावल का दान करने पर अन्न का बंढार बढ़ता है।

तब करें किन्नर का अचूक उपाय
ज्योतिष के अनुसार यदि आपको परिश्रम का पूरा फल नहीं मिल रहा है और कैरियर-कारोबार में खूब अड़चनें आ रही हैं तो आपको बुधवार के दिन किसी किन्नर को अन्न, धन एवं वस्त्र आदि देकर प्रसन्न करें और उसके बदले में उससे एक से 10 रुपये का कोई भी सिक्का आशीर्वाद स्वरूप मांगे। मान्यता है कि यदि कोई किन्नर अपने पास से कोई सिक्का निकालकर किसी को देता है तो उस व्यक्ति की आर्थिक दिक्कतें पलक झपकते दूर हो जाती है।

आज भूलकर न करें ये काम
किन्नर से जुड़े कुछेक उपाय जहां शुभता प्रदान करते हैं तो वहीं कुछेक उपायों का आपको उलटा असर पड़ सकता है। मान्यता है कि किन्नरों को कभी भी स्टील या फिर लोहे के बर्तन या सामान नहीं देना चाहिए। इसी प्रकार किन्नरों को तेल का दान अशुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप खाने-पीने के समान के साथ कभी भूलकर भी किन्नरों तेल न दान करें। हिंदू मान्यता के अनुसार इस नियम की अनदेखी करने पर व्यक्ति को धन लाभ की बजाय आर्थिक दिक्कतों को झेलना पड़ता है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment