अजमेर। युवाओं को देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना द्वारा एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में 14 जून से 23 जून तक भर्ती रैली आयोजित होगी।
सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के डायरेक्टर कर्नल दीपांकर बसु द्वारा निरंतर अपनी टीम के साथ रैली स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 14 जून से 23 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। भारतीय सेना द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए कॉमन एन्टेरेन्स टेस्ट में सफल युवाओं को इस शारिरिक दक्षता रैली में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 29 मई 2023 से शॉर्टलिस्टेड लगभग 8540 कैंडिडेट्स को रैली में भाग लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। राजस्थान के अभ्यर्थी अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, जनरल ड्यूटी की भर्ती के लिए अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली 23 जून तक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में प्रवेश 14-15 जून की रात्रि को एक बजे से प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रात: 3 बजे आरम्भ होगी। सफलतापूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन होंगे। इनमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडीकल अगले दिन प्रात: 6 बजे मेडीकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि रैली के सफल आयोजन के लिए आर्मी एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे पी डब्लू डी, नगर निगम, ए डी ए,विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग तथा रसद आदि विभागों के द्वारा कैंडिडेट्स के लिए विभिन्न इंतजाम किए हैं।