भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी एमआरएफ के एक शेयर की कीमत मंगलवार को 13 जून को 1 लाख रुपये को पार कर गई। ऐसा करने वाली एमआरएफ देश की पहली कंपनी है। आइए जानते हैं किसने रखी इस कंपनी की नींव और कैसे बनी देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी।
भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी एमआरएफ के एक शेयर की कीमत मंगलवार को 13 जून को 1 लाख रुपये को पार कर गई। ऐसा करने वाली एमआरएफ देश की पहली कंपनी है। मंगलवार को बाजार खुलते ही इसकी तेजी का फायदा एमआरएफ के शेयर को मिला। एक समय इसका शेयर 100439 रुपए के हाईलेवल तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह 99,992 रुपए पर बंद हुए।
1024 रुपए उछला का शेयर
कंपनी का शेयर 13 जून को 1.03% की तेजी के साथ 1024 रुपए चढ़कर 99,992 रुपए पर बंद हुआ। ये कंपनी का अब तक का हाइएस्ट लेवल भी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में यह शेयर 1.25 लाख के लेवल को छू सकता है।
शेयर की कीमत इतनी ज्यादा होने की सबसे बड़ी वजह इसके शेयरों का एक बार भी स्प्लिट न होना है। दरअसल, जब भी किसी कंपनी के शेयरों के रेट बढ़ते हैं तो कंपनियां उसे स्प्लिट करती हैं। लेकिन, टफऋ ने लिस्टिंग से लेकर अब तक एक बार भी इस शेयर को नहीं किया है। बता दें कि स्प्लिट में एक शेयर को तोड़कर डबल कर दिया जाता है।
कंपनी की शुरूआत 1946 में यानी आजादी मिलने से ठीक एक साल पहले हुई थी। टफऋ का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्टरी है। इसकी नींव के. एम मैमन मापिल्लई ने रखी थी। शुरूआत में कंपनी खिलौने वाले गुब्बारे बनाती थी। करीब 14 साल तक गुब्बारे बेचने के बाद 1960 से कंपनी ने रबर के टायर बनाने का काम शुरू किया। वर्तमान में ये भारत की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी है।
75 से ज्यादा देशों में निर्यात होते हैं एमएफटायर के टायर
80 साल की उम्र में साल 2003 में मैमन मापिल्लई का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद बेटों ने काम संभाला। इसके बाद कंपनी ने स्पोर्ट्स में रुचि दिखाई और रेसिंग फॉमूर्ला 1, फॉमूर्ला कार, मोटोक्रॉस, जैसे सेक्टर में कंपनी नंबर वन बन गई। टायर 75 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग यूनिट केरल, गोवा, चेन्नई और पुड्डुचेरी में हैं। कंपनी गोवा में खिलौने बनाने का काम भी करती है। सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, स्टीव वा, गौतम गंभीर, संजू सैमसन, शिखर धवन और एबी डीविलियर्स जैसे कई बड़े क्रिकेटर कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।