* एक चिल्गोजा तो निकला शरीर से बाहर
* देवनानी ने लगाई बत्ती! पांच सौ लोगों की टीम निबटी 80 में
* पुष्कर से हुआ मोह भंग तो पुष्कर के कांग्रेसियों ने भी लगाया पलीता
राज करेगा राठौड़ बाबा! जी हाँ अजमेर में अब राठौड़ बाबा का ही राज होगा। उन्होंने अजमेर की धड़कनों को कब्जे में ले लिया है। ठीक उसी तरह जिस तरह “राज करेगा खालसा” नारा बुलंद हुआ था।
राठौड़ बाबा अब पूरे जिÞले में अपनी बिसात बिछा चुके हैं। खास तौर से राजनीति में। अजमेर उत्तर से वो खुद अपने आपको दावेदार बना रहे हैं। पुष्कर से डॉ श्रीगोपाल बाहेती को टिकट दिलाने का सपना दिखा चुके हैं। अजमेर दक्षिण से राजकुमार जयपाल के लिए अपना मानस बना चुके हैं। जिले की सारी विधानसभाओं के लिए जैसे वही आगामी विधायक अपनी तरफ से तय कर चुके हैं।
पिछले दिनों मेरे पास उनके एक खासमखास चिल्गोजे का आॅडियो आया। किसी अनिल शर्मा का। लगा जैसे किसी मच्छर ने मलेरिया फैलाने का ठेका ले लिया हो। पिछले लंबे समय से यह मच्छर खादिम टूरिस्ट बंगले में भिनभिना रहा था। कभी ब्राह्मण तो कभी मास्टर। सभी के शरीर में परकाया प्रवेश करने को आमादा यह मच्छर गालियाँ बक बक कर लोगों को राठौड़ बाबा की जय जयकार लगाने पर विवश कर रहा था।
पहले भी इस मच्छर का आॅडियो मेरे पास आया था जिसमें उसने राठौड़ बाबा को कुत्ता कह देने की कोशिश कर डाली थी। साफ कह दिया था कि ब्राह्मणों का यदि किसी कुत्ते से भी फायदा मिल रहा हो तो उठा लेना चाहिए। उस समय भी मैंने एक ब्लॉग लिखा था। ब्राह्मण नेता बलराम शर्मा को लेकर। अब फिर उसी अनिल शर्मा को ले कर थोड़ा बहुत लिख रहा हूँ।
इस बार भी सात दिन पहले मेरे पास अनिल शर्मा नामक एक जीवाणु की आॅडियो क्लिप आ गयी थी। इस क्लिप में भी शिक्षक नेता ने विधायक देवनानी को जड़ मूल से निबटाने की सुपारी प्राप्त कर ली थी। निजी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को इस कार्य में जोतने के लिए उसने व्हिप जैसी कोई चीज जारी की थी।
दो कौड़ी के इस आॅडियो को मैंने विधायक वासुदेव देवनानी को भिजवा दिया। फोन करके उनको बता दिया कि पिस्सु आपको ठिकाने लगाने के लिए रणनीती बना रहा है। पुष्कर के आर टी डी सी के होटल में 500 लोगों को बुलाया गया है। उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। टी शर्ट गिफ्ट दी जाएगी। वादा किया गया है। साफ कहा गया था कि देवनानी की जड़ें खोदने वाले 500 मरजीवड़े पूरे अजमेर उत्तर क्षेत्र का घर घर जाकर न जाने क्या क्या करेंगे।
मैंने यथासमय देवनानी जी को आडियो पहुंचाया तो उन्होंने अनिल शर्मा नाम के जीव की जीभ बाहर निकाल दी। निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक नेताओं ने राठौड़ बाबा की खाट खड़ी कर दी। नेताओं ने जम कर राठौड़ बाबा के इस दुमछल्ले की पूंछ पर पांव रख दिया।
देवनानी ने नानी याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने राठौड़ बाबा के सियासती अधो वस्त्र चौड़े में उतार दिए।
…मगर यार मानना पड़ेगा राठौड़ बाबा को! कमाल के नेता हैँ। इनकी बहुआयामी प्रतिभा का कोई सानी नहीं। सौ मरे होंगे तब एक पैदा हुआ।
कल इनकी राखी बांधी बहन शकुंतला रावत पुष्कर आईं। या कहिए बुलवाई गईं। उनके आने पर उनके चेलों ने ब्रह्मामन्दिर को सरकारी नियंत्रण से निजात दिलाने की माँग उठवा दी। इसके पीछे भी एक चेहरा निश्चित है। समता राम जी का राज्याभिषेक करवाने का प्लान पहले भी मैं बता चुका था। अब फिर उनको ब्रह्मामन्दिर में पहुंचाने का खेल शुरू हो गया है।
यहाँ फिर बता दूं कि पहले ‘नांद नरेश’ राठौड़ बाबा पूरी तरह से पुष्कर विधानसभा में विचरण करने के मूड में थे। लंबे समय तक उन्होंने पुष्कर को अपनी दयाओं से चमत्कृत करने की पारी खेली भी फिर उनको कुछ अतिरिक्त समझदारों ने बता दिया कि बाबा पुष्कर में नसीम भाभी आपकी बैंड बाजा देंगी। उन्होंने तुरंत अपने चिल्गोजों की सेना अजमेर उत्तर की तरफ लगा दी। पुष्कर में जो ईमानदार नेता उनके साथ जुड़ गए थे (नसीम अख़्तर से छिटक कर) वे सब अब अनाथ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
पिछले दिनों कमल पाठक को जब नगर पालिका के सभापति पद से हटाए जाने की कोशिश की जा रही थी तब अपने से जुड़े लोकप्रिय पार्षद ओम डोलिया सहित सभी पार्षदों को राठौड बाबा ने यह कह दिया कि अपने काम निकलवाओ, पाठक के पीछे मत पड़ो।
डोलिया सहित सभी स्थानीय नेताओं ने राठौड़ बाबा को दुलत्ती मार कर अलग कर दिया और और उनके ही आकाओं से मिलकर पाठक जी की लुटिया डुबो दी।
अब जबकि राठौड़ बाबा अजमेर उत्तर से टिकट लेकर चुनाव लड़ने की फिराक में हैं मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि दुनिया भर को टिकिट और पद दिलाने का दावा करने वाले बाबा जी अपने टिकिट के लिए तरस जाएंगे।
महेन्द्र सिंह रलावता को हलवा समझ कर भूल में पड़े राठौड़ बाबा शायद नहीं जानते कि रलावता उनके सपनों को मुंगेरी लाल के सपनों में तब्दील कर देंगे। सचिन पायलट को यदि एक भी टिकिट दिए जाने का अवसर दिया गया तो वह रलावता को ही टिकिट दिलवाएंगे। बाबा जी को बाबा जी का टुल्लू भी मिल जाये तो बड़ी बात होगी।