सर्वव्यापी हैं मेरे राठौड़ बाबा

0
(0)

दिल्ली के केजरीवाल! पंजाब के मान! आर एल पी के बेनीवाल सब अपुन के बाबा के

सर्व व्यापी या तो ईश्वर हैं या अपने राठौड़ बाबा! प्रभु की उन पर अघाध कृपा है। दावे के साथ कह सकता हूँ कि जितनी कृपा राठौड़ बाबा पर परम पिता परमेश्वर की है राजस्थान के किसी नेता पर नहीं। कांग्रेस के तो बड़े से बड़े नेता पर नहीं। जी हां राहुल बाबा पर भी नहीं। जहाँ न पहुंचने का कोई करे दावा! वहाँ भी पहुंच जाएं अपने बाबा!

राठौड़ बाबा इन दिनों मुख्यमंत्री गहलोत जी तक पर भारी पड़ रहे हैं। गुरु जी गुड़ ही रह गए चेला शक्कर बन गया।

मैं उनकी शान में कसीदे पढ़ने में कोई हिचक नहीं कर रहा। वे ऐसा सूरज हैं जिनसे सिर्फ़ कांग्रेस ही सौर्य ऊर्जा नहीं लेती बल्कि भाजपा, आप पार्टी, बैनीवाल पार्टी भी ऊर्जा प्राप्त करती हैं।

वे सर्वव्यापी हैं यह तो मैं पहले ही लिख चुका हूँ। कैसे चलिए यह भी बता देता हूँ।

राठौड़ बाबा के साथ तस्वीरों का यदि कोई एलबम बनाया जाए तो उसमें ईश्वर भी आपको सेल्फी खिंचवाते दिख जाएंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने तो उनके साथ तस्वीर तब ही खिंचवा ली थी जब वह उपराष्ट्रपति नहीं बने थे।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कहने को तो भाजपा में हैं मगर राठौड़ बाबा के दीवाने हैं। उन्होंने भी बाबा के साथ तस्वीर खिंचवा कर यह सिद्ध कर दिया कि बाबा उनके खास हैं।

बाबा पुष्कर से अगला चुनाव लड़ना चाहते हैं। कहा तो जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री गहलोत के सर्वाधिक दाएं बांए हैं और कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। यदि ऐसा होता है तो यह कांग्रेस पार्टी पर उनका अहसान होगा वरना देश की कौनसी पार्टी है जो उनको टिकिट देना नहीं चाहती।

हो सकता है आपको लग रहा हो कि मैं राठौड़ बाबा का सबसे बड़ा पुच्छल तारा हूँ। लगता हो तो लगता रहे मगर बाबा की महिमा अपार है।

यकीन न हो तो आप मेरे फेस बुक एकाउंट पर उनकी एक ताजा तस्वीर देखें। आपको मेरी बात पर अंधा यकीन हो जाएगा। तस्वीर देख कर आप बावले हो जाएंगे। आप खुद कह उठेंगे कि राजस्थान में उन जितनी पहुंच किसी कांग्रेसी नेता की नहीं!दावा है कि गहलोत साहब की भी नहीं।

इस अद्भुत तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल तक ने सामूहिक तस्वीर राठौड़ बाबा के साथ खिंचवाई है।

ऐसी अद्भुत तस्वीर तो प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, सोनिया जी या राहुल बाबा की भी नहीं होगी जिसमें एक साथ ये सारे नेता हों।

पर अपुन के राठौड़ बाबा की तस्वीर इन सबके साथ है। ये सारे नेता तय है की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने पर तो विचार नहीं कर रहे होंगे। मुद्दा कोई भी हो मगर राठौड़ बाबा ने उनको अपने साथ सिर्फ़ साथ बैठा लिया यह उनकी महानता है।

मित्रों! आम तौर पर आम आदमी की तरह आप कह सकते हैं कि केजरीवाल, मान, बैनीवाल के साथ राठौड़ बाबा के साथ होने की तस्वीर ट्रिक फोटोग्राफी भी हो सकती है। किसी हरामखोर फोटोग्राफर की करतूत। मगर प्यारे दोस्तों! हमारे राठौड़ बाबा की यह तस्वीर ट्रिक फोटोशूट का हिस्सा नहीं बल्कि खुद बाबा के भयंकर ताल मेल का कारनामा है।

मोदी है तो मुमकिन है कहने वाले भाजपाईयों को मैं बता दूं कि हमारे राठौड़ बाबा हैं तो भी सब मुमकिन है। वो जिसके साथ चाहें तस्वीर खिंचवा सकते हैं।

पिछले दिनों अजमेर के भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी सहित कई भाजपाइयों के साथ उनकी तस्वीरें खबरों में रहीं।

अशोक गहलोत के दुश्मनों में भी बाबा लोकप्रिय हैं। सचिन पायलट को गहलोत भले ही नकारा और निकम्मा कहते हों मगर सचिन और उनके सभी दुमछल्ले अपने राठौड़ बाबा के मुरीद हैं। डॉ रघु शर्मा जो पिछले दिनों सचिन खेमे की अंदरूनी सेवा कर रहे थे तब भी वह अपुन के राठौड़ बाबा की ढफली बजा रहे थे।

अजमेर में उनकी शायद पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख़्तर के साथ नहीं बनती मगर इसमें नसीम अख़्तर की तरफ से ही दूरियां हैं। अपने बाबा तो उनके लिए भी पीले चांवल लेकर तैयार रहते हैं।

राठौड़ बाबा को पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा गहलोत से ज्यादा बेहतर और सम्माननीय मानते हैं। मेरे को भी उन्होंने कहा।

अजमेर के सारे नेता चाहे वह जयपाल हों चाहे उनके अन्य चिल्गोजे सब कल तक भले ही राजऋषि रघु शर्मा के चरण कमल वंदन करते रहे हों आज अपने बाबा के चरण वंदन में जुड़े हुए हैं। सचिन को भले ही गहलोत निकम्मा कहते हों मगर उनके प्रथम श्रेणी के अंध भक्त कई गुर्जर नेता अपने बाबा के जयकारे में शामिल हैं।नसीम हों या रिजु जी सबके दुमछल्ले आज बाबा के साथ हैं।

अब हमारे मित्र राजेश टंडन जी को ही ले लो! धारीवाल जी की नाराजगी से उनको पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था मगर हमारे बाबा ने उनको बड़े बूढ़ों की पाठशाला का उप प्राचार्य बना दिया। और तो और उनको और उनके पुत्र को भी धारीवाल जी ने निगम और ए डी ए के पैनल लॉयर से हटा दिया था। मगर बाबा ने अब फिर अनुज टंडन को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ में पोस्ट करवा दिया है।

अपने बाबा जिसके साथ हो जाते हैं आंख मीच कर साथ हो जाते हैं। देखा नहीं आपने जब जैसलमेर एस पी के पुत्र ने अजमेर के एक पुलिस अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की और पुलिस जब उसे फरार मान कर तलाश रही थी तब अपने बाबा उसकी शादी में तस्वीर खिंचवाने में शर्म महसूस नहीं कर रहे थे।

मेरे प्यारे मित्रों! यदि आप चाहते हैं कि आपकी पाँचों उंगलियाँ घी में और सर कढ़ाई में हो तो बाबा की शरण मे चले जाइए। अभी तो मौका भी है दस्तूर भी। क्या पता अगले साल कौनसी सरकार आ जाए। पता नहीं किसका सर कटे , किसकी दस्तार जमीन पर हो।

मगर….किसी बाबा के किसी शरणार्थी को डरने की जरूरत नहीं। अपने बाबा की जड़ें हर पार्टी में गहरी हैं।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment